Central Governmentvacancy

शिक्षा बैंक सिंचाई पुलिस ओर प्रशाशन समेत इन विभागों में निकली भर्ती गवर्नमेंट जॉब 2020

देश में नौकरियों कि स्थिति काफी खराब होती जा रही है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण प्राइवेट नौकरियों में जो कमी आई है, उसने युवाओं को फिर से सरकारी नौकरी की तरफ मोड़ दिया है। सरकारी नौकरी आज भी देश में युवाओं की पहली पसंद है। इस समय, देश के कई राज्‍यों में 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए ऑफिसर पदों पर नौकरियां निकली हुई हैं। कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवार इन नौकरियों की जानकारी पा नहीं पाते और अच्‍छी नौकरियां हाथ से निकल जाती हैं।
छात्रों की इसी परेशानी के जवाब में, हम यहां देते हैं देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर। नौकरी की जानकारी के साथ ही हम नोटिफिकेशन का लिंक और सभी निर्धारित योग्‍यताएं भी बताते हैं ताकि उम्‍मीदवार यह तय कर सकें कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
IBPS क्‍लर्क भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं तथा ऑयल इंडिया को भी इंजीनियर्स की जरूरत है। ऐसी ही ढ़ेरों अन्‍य नौकरियों की ताजा अपडेट्स के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।
07:10 (IST) 19 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: सैलरी
एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए- रु. 9000 प्रति माहमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए – रु. 8000 प्रति माहएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए – रु. 9000 प्रति माहएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए – रु. 7000 प्रति माहहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए – रु. 11000 प्रति माह
06:51 (IST) 19 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती
एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए – 55 सीटेंमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए – 10 सीटेंएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए – 4 सीटेंएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए – 6 सीटेंहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए – 1 सीटें
06:47 (IST) 19 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें और पता
एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए – 25 सितंबर 2020मेडिकल लैब टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए – 09 अक्टूबर 2020एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए – 16 अक्टूबर 2020एनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए – 28 अक्टूबर 2020हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए – 03 नवंबर 2020समय- सुबह 9.30 बजे से दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक.वेन्यू – न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) में इस्पात जनरल हॉस्पिटल.
06:41 (IST) 19 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: SAIL भर्ती 2020
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 1 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम लिए ‘ट्रेनीज’ के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर, 09 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 03 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.।
23:21 (IST) 18 Sep 2020
DEE असम टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 सितंबर से 26 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।
22:57 (IST) 18 Sep 2020
असिस्टेंट टीचर और हिंदी टीचर पदों के लिए चयन प्रक्रिया
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एमओबीसी / एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) / पीडब्ल्यूडी आदि के लिए आरक्षण पर विचार कर मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों का चयन होगा.
22:37 (IST) 18 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: साइंस टीचर (यूपीएस)
यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. और 2 साल का एलीमेंटरी एजुकेशन में डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस (साइंस और गणित) के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
22:17 (IST) 18 Sep 2020
शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट टीचर (यूपीएस)
यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
21:54 (IST) 18 Sep 2020
DEE असम टीचर भर्ती 2020
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE
असम ने असिस्टेंट टीचर (लोअर एंड अपर प्राइमरी स्कूल) और हिंदी टीचर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर DEE असम भर्ती 2020 के लिए 12 सितंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. DEE असम टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2020 है।
20:18 (IST) 18 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी
सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।
19:40 (IST) 18 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन
नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
19:02 (IST) 18 Sep 2020
TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती
केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।
18:29 (IST) 18 Sep 2020
TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
18:09 (IST) 18 Sep 2020
Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।
13:48 (IST) 18 Sep 2020
यूपी में अगले 3 महीने में खाली सरकारी पद भरने की कवायद
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती की दिशा में कदम बढ़ाने के प्रयास में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी विभागों के प्रमुखों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है। राज्य की राजधानी में लोकभवन में होने वाले सभी भर्ती आयोगों और बोर्डों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|