
भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पंजाब सर्किल में टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के 24 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा हाल ही में 17 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर और पटियाला में स्थित अपने बिजनेस एरिया के अंतर्गत आने वाले पंजाब विभिन्न जिलों में वैकेंसी के लिए एक साल के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
योग्यता
पंजाब सर्किल में बीसएनएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानि 9 मार्च 2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उसके बाद शाॅर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और ज्वॉइनिंग के लिए बीएसएनएल द्वारा संपर्क किया जाएगा।
स्टाइपेंड
बीसएनएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्टेड किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 8 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
भर्ती से संबंधित विज्ञापन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal