cm riseeducation

CM Rise School mp Update : सीएम राइज योजना अंतर्गत प्रथम चरण के इन 25 स्कूलों को बनाया जाएगा सर्व संसाधन युक्त, कक्षा 6 से 12 में लगेंगे डिजिटल पैनल , प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक के लिए स्मार्ट टीवी, सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी की होगी नियुक्ति

cm rise school,cm rise school mp, cm rise, सीएम राइज योजना,educational news,education,सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी,mpcon,school education department mp,dpi mp,

CM Rise School सीएम राइज योजना : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही सीएम राईज स्कूल योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित 275 स्कूलों में से अच्छी अधोसंरचना वाले इन 25 स्कूलों को सर्व संसाधन युक्त बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं | स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में चयनित इन 25 स्कूलों अप्रैल माह से ही सर्व संसाधन एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं| मध्य प्रदेश से इंदौर शाजापुर, भोपाल, आगर, देवास, रतलाम, गुना ,शिवपुरी, श्योपुर, कटनी ,दमोह एवं पन्ना जिले के स्कूलों का चयन किया गया है|

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन अच्छी अधोसंरचना वाले 25 स्कूलों में आवश्यक मरम्मत ,रंगाई पुताई ,डिजिटल कक्षाएं, यूपीएस, साफ सफाई, बिजली व्यवस्था आदि अप्रैल माह से ही की जाएगी|

CM Rise School Teacher Selection सीएम राइज चयनित स्कूलों के शिक्षकों एवं स्टाफ को शाला में बने रहने के लिए अर्जित करना होगी पात्रता , वरना अन्यत्र की जाएगी पदस्थापना, 11 नवंबर तक कर सकते हैं विमर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन(Opens in a new browser tab)

CM Rise School mp इन 25 स्कूलों का किया गया है चयन

CM Rise School mp योजना अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित 275 स्कूलों में थे अच्छी अधोसंरचना वाले 25 स्कूलों का चयन किया गया है| इन्हीं स्कूलों में अप्रैल माह से ही सर्व सुविधा एवं संसाधन युक्त बनाने का प्रयास स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है| डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर इन 25 चयनित अच्छी अधोसंरचना वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध करवा रहा है जहां पर अप्रैल माह से ही संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है|

  1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालव कन्या इंदौर
  2. शासकीय शारदा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर जिला शाजापुर
  3. शासकीय कन्या उमावि बरखेड़ी
  4. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी भेल
  5. शासकीय बालक उमावि ओबैदुल्लागंज जिला रायसेन
  6. शासकीय मॉडल उमावि मऊ जिला इंदौर
  7. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा जिला नीमच
  8. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरसूद
  9. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरा
  10. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास
  11. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना जिला रतलाम
  12. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर
  13. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना
  14. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार
  15. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी
  16. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर
  17. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी
  18. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया
  19. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन
  20. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुष्प राजगढ़
  21. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकेली
  22. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव
  23. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल वार्ड दमोह
  24. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुर
  25. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना

Cm Rise School List Mp : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने की जारी संसोधित 194 सीएम राइज चयनित विद्यालयों की सूची, यहाँ देखे अपने जिले के विद्यालय एवं फीडर स्कूल(Opens in a new browser tab)

CM Rise School mp कक्षा 6 से 12 के लिए 7 digital इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड, पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्मार्ट टीवी

डीपीआई भोपाल द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप इन चयनित 25 स्कूलों में कक्षा 6 से 12 के लिए प्रथक प्रथक डिजिटल इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड लगाए जाएंगे |जिनके माध्यम से कक्षाओं में अध्यापन कार्य संचालित किया जाएगा| स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों को प्रारंभ से ही सर्व संसाधन युक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है| सीएम राइस योजना अंतर्गत चयनित प्रथम चरण के इन 25 स्कूलों के लिए पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं हेतु स्मार्ट टीवी भी उपलब्ध कराई जा रही है|जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य सरल एवं रुचिकर बनाया जाएगा | विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि ऐसे स्कूल जिनमें कि पूर्व प्राथमिक अथवा प्राथमिक कक्षाओं का संचालन अलग कैंपस में होता है उनके लिए कैंपस स्कूलों में स्मार्ट टीवी स्थापित की जाएगी| वही स्मार्ट बोर्ड जाने की इंटरएक्टिव डिजिटल पैनल की स्थापना कक्षा 9 से 12 के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए एक बोर्ड इस प्रकार कुल 7 बोर्ड जेम पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे|

Join whatsapp for latest update

CM Rise School Teacher Selection सीएम राइज चयनित स्कूलों के शिक्षकों एवं स्टाफ को शाला में बने रहने के लिए अर्जित करना होगी पात्रता , वरना अन्यत्र की जाएगी पदस्थापना, 11 नवंबर तक कर सकते हैं विमर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन(Opens in a new browser tab)

CM Rise School mp स्कूलों में रंग रोगन मरम्मत का कार्य करेगी मध्य प्रदेश पुलिस आवास निर्माण एजेंसी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों के अधोसंरचना का विकास, मरम्मत, रंग रोगन आदि कार्य के लिए मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम को एजेंसी नियुक्त किया गया है| स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण एजेंसी को आवश्यक बजट डीपीआर के आधार पर उपलब्ध कराया जा चुका है | शीघ्र ही निर्माण एजेंसी द्वारा विद्यालय की अधोसंरचनातमक विकास, मरम्मत ,रंग रोगन आदि का कार्य किया जाएगा|

Join telegram

डीपीआई द्वारा प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालय के अधोसंरचना विकास, रंग रोगन एवं मरम्मत आदि कार्य को अपनी देखरेख में करवाए एवं सुनिश्चित करें कि कार्य डीपीआर के अनुसार किया जावे|

प्राइवेट स्कूल मान्यता 2022 मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता 2022-23 समय सारणी जारी, एमपी ऑनलाइन पर भरे हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021(Opens in a new browser tab)

CM Rise School स्मार्ट डिजिटल कक्षा कक्ष होंगे तैयार, इंटरएक्टिव पैनल एवं स्मार्ट टीवी से होगा अध्यापन कार्य

सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में स्मार्ट डिजिटल कक्षा कक्ष तैयार किए जाएंगे | विद्यार्थियों के लिए इंटरएक्टिव डिजिटल पैनल ,स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन कार्य किया जाएगा | शासन स्तर पर अच्छे अधोसंरचना वाले चयनित 25 विद्यालयों में स्मार्ट डिजिटल कक्षा कक्ष तैयार करने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में 7 इंटरएक्टिव पैनल एवं दो स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए जाएंगे|

इंटरएक्टिव पैनल कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक कक्षा के लिए एक रखा गया है एवं स्मार्ट टीवी पूर्व प्राथमिक को प्राथमिक विंग के लिए एक-एक रखा गया है| जिन स्कूलों में पूर्व प्राथमिक विंग नहीं है| वह एक टीवी का उपयोग कक्षा 5 में तथा दूसरी टीवी का उपयोग शेष कक्षाओं में कर सकेंगे|

दिसंबर में होगी दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा 2019 की लिखित परीक्षा(Opens in a new browser tab)

यदि स्कूल कैंपस में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाएं संचालित है तो टीवी इंस्टॉलेशन विद्यालय में होगा अन्यथा उस स्कूल में होगा जिनका चयन कैंपस स्कूल के लिए किया गया है| विद्यालय में जेम पोर्टल से चयनित प्रदाय करता फर्मों द्वारा इंटरएक्टिव पैनल एवं स्मार्ट टीवी अप्रैल माह के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में उपलब्ध कराए जाएंगे| एवं इनका इंस्टॉलेशन भी कंपनी द्वारा करवाया जाएगा|

प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि सामग्रियों का इंस्टॉलेशन अपनी देखरेख में करवाएं एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को इनके उपयोग संबंधी जानकारी डेमोंसट्रेशन प्रशिक्षण इंस्टॉलेशन के दौरान उपस्थित प्रदान करता एजेंसी के इंजीनियर के माध्यम से संपन्न कराना सुनिश्चित करें|

CM Rise School mp सुनियोजित बिजली कनेक्शन के निर्देश

डीपीआई द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप विद्यालय में संधारित होने वाले इंटरएक्टिव पैनल ,टीवी, कंप्यूटर आदि के लिए 5 केवीए का ऑनलाइन यूपीएस विद्यालय में उपलब्ध कराया गया है| प्रदायक करता फर्म द्वारा इसका इंस्टॉलेशन भी अप्रैल के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा| इसलिए यूपीएस स्टेशन के पूर्व निम्न व्यवस्थाएं 5 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाए |

  • इनपुट हेतु 16mpa का पावर सॉकेट लगवाना होगा|
  • उन कक्षाओं में वायरिंग करवाएं जिनके उपकरणों को यूपीए से कनेक्ट करना है|
  • अर्थिंग विधिवत रूप से की गई हूं यह भी सुनिश्चित किया जाए|

CM Rise School mp सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी होंगे नियुक्त, mpcon करेगा नियुक्ति

सीएम राइस योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में सुरक्षा एवं सफाई को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपीकोन कंपनी के द्वारा आउट सोर्स के माध्यम से सुरक्षाकर्मियों की सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी| इसके लिए mpcon द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है एवं शीघ्र ही 1 अप्रैल 2022 से प्रथम चरण में चयनित सीएम राइज विद्यालयों के चयनित 25 विद्यालयों में सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी कंपनी द्वारा आउट सोर्स के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे|

डीपीआई भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया कि आउट सोर्स पर उपलब्ध करवाए जा रहे सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी को कैंपस स्कूलों में भी संलग्न किया जाए ताकि केंपस स्कूल एवं मुख्य स्कूल बिल्डिंग की सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके|

सुरक्षा एवं साफ सफाई कार्य के लिए जॉब चार्ट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है|

CM Rise School mp डीपीआई द्वारा जारी किए गए निर्देश

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|