Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
PUC Supplementary Results:-कुल 87,784 छात्र पास आर्ट्स स्ट्रीम का सबसे बेहतर
educationresult

PUC Supplementary Results:-कुल 87,784 छात्र पास आर्ट्स स्ट्रीम का सबसे बेहतर

प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक (PUE) विभाग ने शुक्रवार, 09 अक्टूबर को कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC) द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kar.nic.in, karresults.nic.in
और pue.kar.nic.in
पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कुल 87,784 छात्रों ने कर्नाटक पीयूसी सेकेंड इयर एग्जाम 2020 पास की है। इनमें से 49,970 लड़के हैं और 37,994 लड़कियां हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम 7 से 19 सितंबर के बीच हुए थे जिसमें तकरीबन 2.12 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।
प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC) द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2020 में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में से सबसे अच्छा रिजल्ट आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रहा है।

इस साल आर्ट्स में सबसे ज्यादा 45.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 39.02 प्रतिशत ने परीक्षा पास की और साइंस स्ट्रीम में 37.45 प्रतिशत ने क्वालीफाई किया।
चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक kar.nic.in, karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘PUC

Supplementary Results announced on 09/10/2020′ लिंक क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: आपका कर्नाटक दूसरा पीयूसी अनुपूरक परिणाम 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: अपना स्कोरकार्ड चेक करें और प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि, सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 में शामिल हुए पीयूसी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आंसर शीट की स्कैन की हुई कॉपी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जो आधिकारिक वेबसाइटों pue.kar.nic.in
पर उपलब्ध होगी।

छात्रों को एक विषय की स्कैन कॉपी प्राप्त करने 530 रुपये शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा, जिन छात्रों ने स्कैन कॉपी के लिए आवेदन किया है, वे रि-एवोल्यूशन और री-टोटलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जबकि री-टोटलिंग के लिए कोई शुल्क नहीं है, प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क 1,670 रुपये होगा। याद होगा कि, कर्नाटक पीयूसी में दूसरे वर्ष के परिणाम पहले घोषित किए गए थे जिसमें 61.80 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|