education

ग्राहकों के लिए जरूरी खबर 18 सितंबर से बदल जाएगा कैश निकालने का नियम

ग्राहकों के लिए जरूरी खबर 18 सितंबर से बदल जाएगा कैश निकालने का नियम

लॉकडाउन के दौरान एटीएम फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी बेस्ड एटीएम कैश विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है।

यह सुविधा देशभर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी।

चिकित्सा महाविद्यालय सागर में स्टॉफ नर्स एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पद की भर्ती

ग्राहकों के लिए जरूरी खबर 18 सितंबर से बदल जाएगा कैश निकालने का नियम

दिन में कभी भी पैसे निकालने पर ओटीपी लगेगा

अब एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर दिन में भी ओटीपी की जरूरत होगी। अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही

ओटीपी की जरूरत होती थी। बैंक ने 1 जनवरी से नया नियम लागू किया था।

Join whatsapp for latest update

इसके तहत 10 हजार रुपए या उससे अधिक रकम निकालने पर

ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पेश किया गया था।

Join telegram

चांदी की बात करें, तो भारी मांग के कारण कल चांदी की कीमत 1,587 रुपये बढ़कर 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 2,005 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 28.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

अब 18 सितंबर यानी इस शुक्रवार से अगर आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसे निकालने एटीएम जाते हैं तो अब आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।

इस ओटीपी को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा,

तभी आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।

एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन

एटीएम फ्रॉड रोकने में मिलेगी मदद

एसबीआई के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा कि तकनीकी सुधार और

सेफ्टी के मामले में एसबीआई हमेशा सबसे आगे रहा है।

हमें उम्मीद है कि 24×7 ओटीपी-आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूती मिलेगा।

दिनभर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों,

अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे।

देशभर में 22,000 से अधिक ब्रांच

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। एसबीआई की मौजूदगी 30 से ज्यादा देशों में है।

SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|