education

गरीब कल्याण सप्ताह में 17 सितम्बर को महिला-बाल विकास विभाग

गरीब कल्याण सप्ताह में 17 सितम्बर को महिला-बाल विकास विभाग

  प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत 17 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री की वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति में पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ-साथ पंचायती राज संस्थान एवं नगरीय निकायों की सहभागिता से ’’पोषण सरकार’’ संकल्प को अंगीकृत करने के लिए विशेष ग्रामसभा तथा नगरीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  भारत सरकार के अति महत्वाकांछी कार्यक्रम ’’पोषण अभियान’’  को दृष्टिगत रखते हुए जिसका लक्ष्य एनीमिया एवं कुपोषण की वर्तमान दर में नियत समय सीमा में कमी लाते हुए वर्ष 2022 तक 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के बाधित विकास को

राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जाना है।

गरीब कल्याण सप्ताह में 17 सितम्बर को महिला-बाल विकास विभाग

इसदिन  स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होने वाली प्रत्येक विशेष ग्रामसभा एवं  नगरीय क्षेत्रों की बैठकों में कुपोषण की रोकथाम एवं निवारण समग्र प्रयास किये जाने के लिए पोषण संकल्प लिया जाएगा और संकल्प पर हस्ताक्षर भी कराये जाएंगे। ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड की समेकित स्वास्थ्य ,पोषण कार्ययोजना का वाचन एवं अनुमोदन कराया जाएगा। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकायों को बेव कास्ट के माध्यम से जोडा जाएगा। ऑगनवाडी केन्द्रो पर उद्यानिकी विभाग के सहयोग से फलों एवं सब्जियों के पौधों का रोपण कर पोषण वाटिका बनाई जाएगी।  अति गंभीर कुपोषित बच्चों को-ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से दूध का वितरण भी होगा।

इस कार्यक्रम के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायतों के

मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया है

Join whatsapp for latest update

कि कार्यक्रम के वेबकास्ट के लिए कम्प्युटर या लैपटॉप, एल.सी.डी, इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करे।

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति, ने विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती(Opens in a new browser tab)

Join telegram

*पंजीयन करने हेतु सर्वप्रथम लिंक https://mp.mygov.in/ पर क्लिक करें

  • इसके पश्चात Register Nowके बटन पर क्लिक करें
  • यहां पंजीयन फॉर्म दर्शित होगा जिसमें नाम उपनाम ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर की जानकारी भरना होगी
  • नीचे काले बाक्स मे दिये गये केप्चा अंक निर्धारित केप्चा बाक्स मे दर्ज कर के सबमिट करना होगा जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
  • सभी आज ही आपना पंजीयन करे तथा अधिक से अधिक लोगो को अवगत करावे।

IBPS Recruitment 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 2557 क्लर्क पदों के लिए(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|