अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर : इस तारीख से पहले कर ले काम, वरना नहीं मिलेगा वेतन GUEST TEACHER SALARY

GUEST TEACHER SALARY GFMS PORTAL : अतिथि शिक्षकों के संबंध में मध्य प्रदेश को शिक्षा विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है| आपको बता दें कि लंबे समय से अतिथि शिक्षक के पद एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने के कारण ऐसे हजारों विद्यालय जहां अतिथी शिक्षक कार्यरत थे उनका वेतन नहीं निकल पा रहा था| बाद में डीपीआई द्वारा इस व्यवस्था में सुधार करते हुए ऐसे स्कूल जहां शिक्षक की आवश्यकता होने पर अतिथी शिक्षक को नियमानुसार रखा गया है| उनके पद एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए जीएफएमएस पोर्टल पर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रक्रिया प्रारंभ की गई|
10 मई के बाद GFMS PORTAL से अनमैप होंगे अतिथि शिक्षकों के पद
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए निर्देश के अनुसार संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की संबंधित संस्था में उपस्थिति के आधार पर मानदेय तैयार करते किए जाएं| मानदेय तैयार करने के उपरांत आवेदक को जीएफएमएस GFMS PORTAL पोर्टल से रिलीव किया जाना होगा|
जीएफएमएस पोर्टल GFMS PORTAL से अतिथि शिक्षक GUEST TEACHER को रिलीव RELIEVE करने की समय सीमा 10 मई 2022 निर्धारित की गई हैं| यदि 10 मई 2022 तक संबंधित संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक GUEST TEACEHR को जीएफएमएस पोर्टल GFMS PORTAL से अनमैप UNMAP नहीं किया जाता है, तो राज्य स्तर से से सभी शिक्षकों को एक साथ अनमैप UNMAP कर दिया जाएगा|
GFMS PORTAL से अनमैप करने के बाद नहीं मिलेगा वेतन
आपको बता दें कि जीएफएमएस पोर्टल GFMS PORTAL से अतिथि शिक्षक GUEST TEACHER को अनमैप UNMAP करने के पश्चात वेतन SALARY मिलना संभव नहीं होगा| इसलिए सभी अतिथि शिक्षकों को सलाह दी जाती है कि वह अपना अभी तक का वेतन संबंधित संकुल प्राचार्य से अनुरोध करते हुए 10 मई 2022 से पूर्व जारी अनिवार्य रूप से करवा लेवे|
अतिथि शिक्षकों के GFMS PORTAL UNMAP संबंधित डीपीआई द्वारा जारी पत्र देखें
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा की सुविधा के लिए यहां पर DPI लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा 19 अप्रैल 2022 को अतिथि शिक्षकों को जीएफएमएस पोर्टल GFMS PORTAL से UNMAP संबंधित निर्देश के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं|

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal