education

Guest Teacher Primary & Middile School Mp Circular प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक व्यवस्था सत्र 2021-22 निर्देश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षक आमंत्रण के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं| लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इस संदर्भ में दिनांक 25 अगस्त 2021 को जारी निर्देशों के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 2021 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जा सकेगा |

इस लेख में हम आपको बताएंगे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रण प्रक्रिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश| कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें|

अतिथि शिक्षक नियुक्ति हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 80% से ज्यादा औसत उपस्थिति होने पर रखे जा सकेंगे अतिरिक्त अतिथि शिक्षक डीपीआई ने जारी किए नवीन दिशा निर्देश(Opens in a new browser tab)

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रण निम्नानुसार निर्देशों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए गए हैं|

प्राथमिक शालाओ के लिए अतिथी शिक्षक संरचना

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत नियुक्ति शिक्षकों की संख्या के आधार पर निम्नानुसार संख्या में अतिथि शिक्षक आवेदन किए जाएंगे|

अतिथि शिक्षक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में समय सारणी जारी(Opens in a new browser tab)

DesignationList NameUpload DateGradation YearList
Ucch Madhyamik ShikshakUMS Varishtta suchi Signed.pdf14/02/2023( Provisinal List)
Ucch Madhyamik ShikshakUMS Gradation 14-4-23.pdf14/04/20232023( Provisinal List)
Ucch Madhyamik ShikshakState Level gradation UDT-final 1-4-22.pdf27/04/20232022( Provisinal List)
Ucch Madhyamik Shikshak FINAL GRADATION LIST 2023UMS Gradation Fina 2022 ?????? 01.04.pdf03/05/20232022( Final List)

माध्यमिक शालाओ के लिए अतिथी शिक्षक संरचना

ऐसे माध्यमिक विद्यालय जिनमें 3 से कम शिक्षा के उन विद्यालयों के लिए गणित अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान में से जिस विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हो उस विषय के लिए निम्नानुसार संख्या में अतिथि शिक्षक आमंत्रित किए जाएंगे |

Join whatsapp for latest update

हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की नियुक्ति आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश विमर्श पोर्टल पर अपडेट किए गए डाटा के आधार पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति(Opens in a new browser tab)

Guest for middile
Guest Teacher Primary & Middile School Mp Circular प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक व्यवस्था सत्र 2021-22 निर्देश 4

पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक को देनी होगी प्राथमिकता

अतिथि शिक्षक आमंत्रण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांक 11 दस दो हजार अट्ठारह के क्रम में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से मेरिट के क्रम में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए | संबंधित से असहमति की स्थिति में ही लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित कर एवं पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा|

Join telegram
Guest-Faculty-Circular-Dated-4Jan2021-1

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|