Guna News: दुपट्टा ठीक करने के बहाने यहां-वहां छूता था खेल शिक्षक, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बायोलॉजी के टीचर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले में एक और शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं ने सरकारी स्कूल के खेल शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Guna: छेड़छाड़ के आरोप में खेल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया
विस्तार
बायोलॉजी के टीचर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले में एक और शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं ने सरकारी स्कूल के खेल शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल प्राचार्य से कक्षा 12वीं की छात्राओं ने शिकायत की थी कि खेल शिक्षक केशव दुबे उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। दुपट्टा ठीक करने के बहाने यहां-वहां हाथ लगाते हैं। गलत इशारे भी करते हैं। इस मामले में प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया को 30 नवंबर को पत्र लिखकर बताया था।
मामले की जानकारी सामने आने और स्कूल की आंतरिक समिति की जांच के बाद 20 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया ने खेल शिक्षक केशव दुबे को निलंबित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा था। गुरुवार को सिसौदिया ने बजरंगगढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। इसमें प्राचार्य के पत्र का हवाला देते हुए शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |