Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
पटवारी भर्ती 2021: इस सूबे में फिर आया पटवारी बनने का मौका, 1100 पदों पर भर्ती शुरू
Patwari Bhartivacancy

पटवारी भर्ती 2021: इस सूबे में फिर आया पटवारी बनने का मौका, 1100 पदों पर भर्ती शुरू

HSSC Patwari Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कैनल पटवारी, पटवरी और ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी के लिए फिर से आवेदन की विंडो खोल दी है। अगर किसी इच्छुक उम्मीदवार ने अभी भी आवेदन नहीं किया है तो वह 8 मार्च से 22 मार्च तक hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। तीन पदों के लिए एक कॉमन लिखित परीक्षा होगी। 

Hssc patwari recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कैनल पटवारी, पटवरी और ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी के लिए फिर से आवेदन की विंडो खोल दी है। अगर किसी इच्छुक उम्मीदवार ने अभी भी आवेदन नहीं किया है तो वह 8 मार्च से 22 मार्च तक hssc. Gov. In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। तीन पदों के लिए एक कॉमन लिखित परीक्षा होगी।
पटवारी भर्ती 2021: इस सूबे में फिर आया पटवारी बनने का मौका, 1100 पदों पर भर्ती शुरू 11

रिक्त पदों में कैनल पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 और पटवारी के 588 पद हैं। 

सरकारी नौकरी पाने और वह भी पटवारी बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के बेहतरीन मौका फिर लौट आया है। इस राज्य में पटवारी और कनाल पटवारी यानी नहरी क्षेत्र के लिए पटवारी भर्ती की प्रक्रिया पुन: शुरू कर दी गई है। यह भर्ती पटवारी के 1100 पदों के लिए हो रही है। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की संदर्भ अधिसूचना क्रमांक 7/2019, 8/2019 और 9/2019 जो 12 जून, 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। तब 13 जून और 14 जून, 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती को आयोग ने दोबारा शुरू कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 1100 पटवारी और कनाल पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने के बारे में एक नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण विंडो को फिर से खोला जाएगा। ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

पटवारी भर्ती 2021

आवेदन फीस  सामान्य वर्ग - 100 रुपये  हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं - 50 रुपये  हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये  हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये
आवेदन फीस सामान्य वर्ग – 100 रुपये हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं – 50 रुपये हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए – 25 रुपये हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए – 13 रुपये

एचएसएससी पटवारी भर्ती रिक्तियों का विवरण

श्रेणीनॉन ईएसएमईएसएमईएसपीकुल
सामान्य3857711473
एससी1872211220
बीसी-ए148226176
बीसी-बी83335121
ईडब्ल्यूएस110
कुल803154331100

आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है। 

सैलरी 

पटवारी – 5200-20200 +  2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी – एफपीएल 19900-63200
ग्राम सचिव – एफपीएल 19900-63200 रुपये 

कैनल पटवारी – ग्रेजुएशन   

आयु सीमा – 18-42 वर्ष

पटवारी – ग्रेजुएशनआयु सीमा – 17-42 वर्ष

Join whatsapp for latest update

ग्राम सचिव – ग्रेजुएशन आयु सीमा – 17-42 वर्ष

चयन

लिखित परीक्षा के आधार पर।

Join telegram

पात्रता मापदंड एवं शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • मैट्रिक / 10+ 2 में हिंदी / संस्कृत में से एक विषय रहा हो या फिर कोई उच्च शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से कम न हो और अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • एससी / बीसी-ए/ बीसी-बी उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट देय लागू होगी।

Online Teacher Transfer Apply 2022 : शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर हुई शुरू ऐसे करें , ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन,ये शिक्षक नहीं कर सकेंगे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

आवेदन शुल्क

  • जनरल (पुरुष / महिला) – 100/- रुपए
  • जनरल (हरियाणा की महिला) – 50/- रुपए
  • एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस हरियाणा के आवेदक (पुरुष) – 25/- रुपए
  • एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस हरियाणा के आवेदक (महिला) – 13/- रुपए

महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी : 13 जून, 2019 
  • ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ : 08 मार्च, 2021
  • अंतिम तिथि : 22 मार्च, 2021 (रात 11:59 बजे)
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2021 (शाम 5:00 बजे)
  • लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|