Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना 2021 | Haryana Labour Welfare Fund Marriage Assistance Scheme, Government Scheme Digital Education Portal
Govt Scheme

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना 2021 | Haryana Labour Welfare Fund Marriage Assistance Scheme, Government Scheme Digital Education Portal

[ad_1]

हरियाणा श्रमिक21कन्या शादी अनुदान योजना 2021, बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता, सुपुत्री, रजिस्ट्रेशन, धनराशि, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन (Haryana Labour Welfare Fund Marriage Assistance Scheme ) (for Girls, Form, Official Website, Registration, Amount, Apply, Eligibility, Documents)

श्रमिकों को बेहतर रोजगार सुविधा बेहतर वित्तीय सुविधा देने के लिए सरकार काफी प्रतिबंधित रहती है. श्रमिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए और उन्हें आर्थिक मजबूती देने के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता है. ऐसे ही एक योजना हरियाणा राज्य की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरों की बेटियों की शादी के समय उन्हें आर्थिक सहायता देने की लिए एक नयी योजना का शुभारम्भ किया है. इस योजना को ‘‘हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना’’ नाम दिया गया है. इस योजना की पूरी जानकारी के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके संदर्भ में पूरी जानकार मिल सके. 

Haryana shramik kanya shadi anudan yojana in hindi
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना 2021 | Haryana Labour Welfare Fund Marriage Assistance Scheme, Government Scheme Digital Education Portal 8

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना 2021

योजना का नाम श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना
राज्य हरियाणा
लांच तारीख 2021
लांच किया गया  हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी श्रमिकों व मजदूरों की बेटियां
आधिकारिक वेबसाइट  क्लिक करें
टोल फ्री नंबर 1800-180-4818
सरल हेल्पलाइन नंबर 1800-200-0023

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना क्या है

हरियाणा की राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में राज्य के मजदूरों की बेटियों की शादी के समय उनको 50,000 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस पैसों को सरकार शगुन के तौर पर देगी जिससे श्रमिकों को काफी मदद मिलेगी. 

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना उद्देश्य

कई बार ऐसा देखा गया है की कई मजदूर पैसों की कमी के चलते अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते है जो की सामाजिक न्याय के तौर पर उचित नहीं है. ऐसे में कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को बढ़ावा मिलता है. हरियाणा सरकार ने ऐसे अपराध को ख़त्म करने एवं मजदूरों को उनकी बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. 

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना का शुभारम्भ

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना का हाल ही में 2021 में शुभारम्भ किया गया है. इस योजना की घोषणा हरियाणा सरकार ने अपने बजट में की थी जिसके बाद इस योजना का शुभारम्भ किया गया है. 

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना धनराशि

इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी. लेकिन आपको बता दें कि हरियाणा राज्य सरकार द्वारा एक और योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को कन्यादान के रूप में 51,000 रूपये की राशि प्रदान करते है. अतः आपको बता दें कि श्रमिकों को अपनी बेटियों की शादी करवाने में 1 लाख 1 हजार रूपये की मदद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है.

Join whatsapp for latest update

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना ध01 मई मजदूर दिवस पर विशेष :- जानें 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, पढ़ें श्रमिक दिवस की खास बातें(Opens in a new browser tab)नराशि वितरण

इस योजना में मिलने वाली वित्तीय सहायता लाभार्थियों को शादी के 3 दिन पहले चेक के रूप में दे जाएगी. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. यह उनके घर तक पहुंचाई जाएगी.

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना पात्रता

इस योजना में कौन होगा पात्र. इसके लिए कुछ निम्न शर्ते है. 

Join telegram
  • मूल निवासी :- आवेदक जो इस योजना में आवेदन कर रहा है, वो हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • आयु सीमा :- शादी करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से या उससे अधिक होनी चाहिए, लड़के की उम्र 21 या उससे अधिक होनी चाहिए, उससे कम न हो. 
  • आय सीमा :- इस योजना में आवेदन करने वाली मजदूर की वार्षिक आय 1 लाख या उससे कम होनी चाहिए. 
  • केवल 3 लड़कियों के लिए :- इस योजना के तहत राज्य के एक परिवार की केवल 3 ही लडकियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है. 

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना दस्तावेज

इस योजना में अभ्यर्थियों को जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है वह निम्न है. 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दुल्हन एवं दूल्हे का जन्म प्रमाण पत्र
  • शादी प्रमाण पत्र (शादी का कार्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना Official Website

हरियाणा के श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही मदद का लाभ उठाना है, तो वे हरियाणा श्रमिक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं. वहां पर आपको खुद को रजिस्टअब आप की बेटी का खर्च उठाएगी सरकार, शादी पर भी मिलेंगे 1 लाख रुपए(Opens in a new browser tab)र करना होगा.

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना आवेदन (How to Apply)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का हरियाणा श्रमिक विभाग के तरह रजिस्टर करने के लिए वे निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा –

रजिस्टर करने की प्रक्रिया –

  • Step 1 – सबसे पहले आपको हरियाणा श्रमिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा.
  • Step 2 – इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आपको e-services के Register  वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है. 
  • Step 3 – अगले पेज में आपसे आपकी जरूरी जानकारी पूछी जाएगी. इन सभी जरूरी सूचनाओं को भर कर आपको उसे सबमिट करना होता है.
  • Step 4 – उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. और आपका यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट हो जायेगा, जिसका उपयोग वे लॉगिन करने में कर सकेंगे. ध्यान रखें की आप इस पोर्टल पर एक बार रजिस्टर करने के बाद हरियाणा राज्य द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना का लाभ आप उठा सकते है, यदि आप उसमें पात्र है तो. 

लॉगिन करने की प्रक्रिया –

  • Step 1 – इसमें लॉगिन करने के लिए आपको एक बार फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा. 
  • Step 2 – इस पेज पर आते की आपको बायीं ओर लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देता है जहा से आप लॉगिन कर सकते है. 
  • Step 3 – लॉगिन करने के बाद आप इस पोर्टल पर हरियाणा राज्य की किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है. 

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना Toll Free Number

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, किन्तु आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है या फिर आपको लाभ मिलने में कोई परेशानी है और आप शिकायत करना चाहते हैं. तो आप इस टोल फ्री नंबर 1800-180-4818 या सरल हेल्पलाइन नंबर 1800-200-0023 पर कॉल करके कर सकते हैं.

हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना शिकायत (How to Complain)

अगर आपको योजना से जुड़ी कोई समस्या या शिकायत है तो आप नीचे दी गई जानकारी के जरिये विभाग से जुड़े अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है. 

मुख्यालय का पता :-

The welfare of Scheduled Castes and Backward Classes Department 30 Bays Building, 1st Floor, Sector 17 C, Chandigarh – 160017 Haryana, India.

टेलीफोन नम्बर :-

01722704244, ext. 0221

ई-मेल :-

dbcharyana@gmail.com 

इस लेख में आपको हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लागू श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना के बारे में बताया गया है. जिससे श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी करवाने में मदद मिलेगी.

FAQ

Q : हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

 

Ans : इस योजना में हरियाणा राज्य का हर वो नागरिक आवेदन कर सकता है जो इस योजना की शर्तों को पूरा करता हो. 

Q : हरियाणा कन्या अनुदान योजना में अनुदान राशि कितनी दी जाएगी ?

 

Ans : प्रत्येक लाभार्थी को 50,000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी. 

Q : हरियाणा कन्या अनुदान योजना में क्या सहायता दी जाएगी ?

 

Ans : इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को 50,000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसका इस्तेमाल वे बेटियों की शादी में कर सकेंगे. 

Q : हरियाणा कन्या अनुदान योजना को किसके द्वारा लागू किया गया है ?

 

Ans : हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है. 

Q : हरियाणा कन्या अनुदान योजना में अनुदान की राशि कब मिलती है ?

 

Ans : इस योजना में प्रार्थी को राशि शादी के 3 दिन पहले अनुदान स्वरुप दी जाएगी. 

अन्य पढ़ें –

 

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

अब आप की बेटी का खर्च उठाएगी सरकार, शादी पर भी मिलेंगे 1 लाख रुपए(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|