Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन – Digital Education Portal
vacancy

एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन

एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन

नई दिल्ली: अगर आप HDFC बैंक के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आपके पास मौका है. दरअसल HDFC बैंक ग्रामीण इलाकों में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाना चाहता है. इसके लिए बैंक अपने बैंक मित्रों की संख्या को इस कारोबारी साल के अंत तक बढ़ाकर 25,000 करने की योजना बना रहा है. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक अभी बैंक मित्रों (Banking Correspondent) की संख्या 11,000 है.

IFFCO Recruitment 2020: IFFCO में निकली है बम्पर भर्ती, कल है आखरी तारीख़(Opens in a new browser tab)

एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन

HDFC बैंक की कंट्री प्रमुख सरकारी संस्थागत कारोबार और स्टार्टअप्स स्मिता भगत ने कहा कि ‘हम हमेशा सभी ग्राहकों, यहां तक कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं. अपने इसी प्रयास के तहत हम इस कारोबारी साल के अंत तक बैंक मित्रों की संख्या को 11,000 से बढ़ाकर 25,000 करेंगे.’

ग्राहक को बैंक मित्रों के जरिये खाता खोलना (Account opening), टर्म डिपॉजिट, पेमेंट प्रोडक्ट्स और लोन जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि बैंक अपने बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के इस्तेमाल पर भी गौर कर रहा है.

बता दें कि Lockdown में बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट (Bank Correspondent) की डिमांड काफी बढ़ गई है. जब से सरकार ने जनधन और दूसरे खातों में सहायता रकम ट्रांसफर की तब से बैंकों में ग्राहकों की संख्ंया काफी बढ़ गई है. हालांकि बैंक लोगों को भीड़ से बचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस काम में उन्‍होंने अपने बैंक मित्र या बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट लगाए हैं, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को कैश मुहैया करा रहे हैं

बैंक मित्र का ये होता है काम

1. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरुकता फैलाना.
2. सेविंग्स और लोन से संबंधित बातों के बारे में जानकारी और सलाह देना.
3. ग्राहकों की पहचान करना. प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना, फॉर्म को संभालकर रखना.
4. लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना. खातेदार द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना.
5. आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना. राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना.
6. किसी का पैसा सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम करना.
7. खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना.

Join WhatsApp For Latest Update

बैंक मित्र बनने का तरीका

1. बैंक समय-समय पर इसकी भर्ती के लिए इश्तिहार निकालते हैं और कुछ बैंक अपने यहां इसकी भर्ती डायरेक्‍ट करते हैं.
2. आवेदन करने के लिए आप bankmitra की वेबलाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
3. फॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें और जानकारी पढ़ें.
4. ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपका आवेदन प्राइमरी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा.
5. वेरिफिकेशन के अंत में आपको ई-मेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा.
6. अब आपका आवेदन चुनिंदा बैंक और बीसी (Business Correspondent) को भेजा जाएगा.
7. BC आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा.

एचडीएफसी 25000 बैंक मित्र भर्ती, सैलरी 20000 जाने कैसे करे आवेदन

NSCL Recruitment 2020: 223 सहायक, प्रशिक्षु, प्रबंधन प्रशिक्षु पदों की भर्तीया 2020(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|