
1.केंद्र सरकार ने नए बनाये गए सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया है?
a. अभय कुमार सिंह
b. राहुल सचदेवा
c. मनोज अग्रवाल
d. विनय कुमार त्रिपाठी
2.उत्तर प्रदेश सरकार ने राम मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम निम्न में से किस पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखने की घोषणा की है?
a. नारायण दत्त तिवारी
b. कल्याण सिंह
c. विश्वनाथ प्रताप सिंह
d. मुलायम सिंह यादव
3.केंद्र सरकार ने कितने लाख करोड़ रुपये के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) का घोषणा किया है?
a. 2 लाख करोड़ रुपये
b. 4 लाख करोड़ रुपये
c. 6 लाख करोड़ रुपये
d. 9 लाख करोड़ रुपये
4.वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से देश का पहला स्मॉग टावर निम्न में से किस शहर में लगाया गया है?
a. पटना
b. लखनऊ
c. चेन्नई
d. दिल्ली
5.हाल ही में किस वरिष्ठ अधिकारी ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय में नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है?
a. मोहन सेठ
b. अपूर्व चंद्र
c. राकेश त्यागी
d. अनुपम सचदेवा
6.भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. 200 करोड़ रुपये
b. 300 करोड़ रुपये
c. 400 करोड़ रुपये
d. 500 करोड़ रुपये
7.भारत और किस देश ने 20 अगस्त 2021 को AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
8.भारत के अमित खत्री ने केन्या की राजधानी नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल में कौन सा पदक हासिल किया है?
a. स्वर्ण पदक
b. कांस्य पदक
c. रजत पदक
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
1.a. अभय कुमार सिंह
केंद्र सरकार ने अभय कुमार सिंह को देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए हाल में गठित सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है. अभय कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2004 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं और उन्हें नवनिर्मित मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. मंत्रालय में उनका कुल सात साल का संयुक्त कार्यकाल होगा.
2.b. कल्याण सिंह
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा. इसके साथ ही अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखने का विचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर कैबिनेट में जल्द फैसला हो सकता है. कल्याण सिंह अलीगढ़ के अतरौली में ही जन्मे थे. कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वहीं, केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उन्हें राजस्थान और हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था.
3.c. 6 लाख करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने 6 लाख करोड़ रुपये के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) का घोषणा किया है. इस स्कीइम के जरिए रोड, रेलवे से लेकर पावर सेक्टiर में इंफ्रा एसेट्स से मोनेटाइजेशन किया जाएगा. इसका मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स को मोनेटाइज करना है, जिसमें एनर्जी से लेकर रोड और रेलवे सेक्टर शामिल हैं.
4.d. दिल्ली
दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से देश का पहला स्मॉग टावर कनॉट प्लेस में लगाया गया है. अमेरिकी तकनीक से बना यह स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में 23 अगस्त 2021 को देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगर इस प्रोजेक्ट के नतीजे बेहतर रहे, तो पूरी दिल्ली में ऐसे और स्मॉग टावर लगाए जाएंगे.
5.b. अपूर्व चंद्र
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्र ने 23 अगस्त 2021 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बतौर सचिव पदभार ग्रहण किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव भी रहे. उन्होंने रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में भी काम किया है. उन्होंने नयी रक्षा खरीद प्रक्रिया का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता भी की. उन्होंने 2013 और 2017 के बीच चार साल से अधिक समय तक महाराष्ट्र सरकार में प्रधान सचिव (उद्योग) के रूप में सेवा दी.
6.a. 200 करोड़ रुपये
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही सीसीआई ने कंपनी को प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहारों में शामिल नहीं होने तथा इन्हें बंद करने का निर्देश भी दिया है.
7.d. रूस
भारत और रूस ने 20 अगस्त 2021 को AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम के एक भाग के रूप में किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत, भारतीय सेना के लिए रूस से कई AK-103 श्रृंखला की असॉल्ट राइफलें खरीदी जा रही हैं. आपातकालीन खरीद या आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के प्रावधानों के तहत सौदे को अंतिम रूप दिया गया था, जो तीनों सेवाओं को तत्काल खरीदारी करने के लिए दिए गए हैं.
8.c. रजत पदक
भारत के अमित खत्री ने केन्या की राजधानी नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक हासिल किया है. अमित खत्री ने यह दूरी 42 मिनट 17 दशमलव चार नौ सेकेंड में पूरी की. जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक केन्या के हेरिस्टोन वानयोनी ने जीता. उन्होंने यह दूरी 42 मिनट 10 दशमलव आठ-चार सेकेंड में तय की. इससे पहले अमित ने इस साल 10 हजार मीटर पैदल चाल में एक नया राष्ट्रीय अंडर-20 रिकार्ड कायम किया था.