Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
हॉस्पिटल में मोबाइल रखने पर पाबंदी,कैसे होगी ऑनलाइन कक्षा
corona

हॉस्पिटल में मोबाइल रखने पर पाबंदी,कैसे होगी ऑनलाइन कक्षा

भागलपुर। सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) के हॉस्टल में छात्राओं को मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध है। इससे उन्हें ऑनलाइन कक्षा में परेशानी होगी। हालांकि अभी कोविड को लेकर हॉस्टल में छात्राएं नहीं हैं, लेकिन जब वे आएंगी तो उनके सामने ये दिक्कतें आएंगी। इस समस्या को लेकर प्रभारी कुलपति ने कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह और डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह की कमेटी बनाई है। उन्हें मामले की जानकारी लेने को कहा है। कहा है कि छात्राओं की सुविधा के लिए बेहतर क्या होगा, इसकी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपे।
कुलपति पूर्व में जब एसएम कॉलेज निरीक्षण के दौरान गए थे तो उन्हें बताया गया था कि हॉस्टल के कड़े नियमों के कारण छात्राएं नहीं रहना चाहती हैं।
अभिभावक भी उन्हें वहां रखने से परहेज करते हैं। हॉस्टल से पांच बजे के बाद छात्राओं के निकलने पर रोक है, जबकि मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रानिक गैजेट के रखने पर पाबंदी लगी हुई है। हालांकि, मोबाइल फोन नहीं रखने की कोई लिखित आदेश कॉलेज में नहीं है, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व घटनाओं के कारण मौखिक आदेश से मोबाइल फोन पर पाबंदी लगा दी गई थी। इससे घटनाओं में कमी भी आई थी।


अब कोरोना के कारण शैक्षणिक कार्य समेत अन्य चीजें ऑनलाइन हो रही हैं। ऐसे में बिना मोबाइल फोन छात्राओं को दिक्कत होगी। इस लेकर विश्वविद्यालय की कमेटी सोमवार को कॉलेज पहुंचेगी और पूरे मामले में जानकारी लेकर कुलपति को अवगत कराएगी, ताकि कुछ निर्णय लिया जा सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|