MP में ऐसे कैसे रुकेगा ओमिक्रॉन: दो माह में 259 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे, रिपोर्ट सिर्फ 27 की मिली Digital Education Portal

प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। इंदौर में विदेश से लौटे 9 लोगों में नया वैरिएंट मिला है। इसके बावजूद प्रदेश और केंद्र सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश के चार बड़े शहरों से ही पिछले दो महीने में 232 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। यहां से 259 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 27 की रिपोर्ट ही मिली है, जिसमें 9 में ओमिक्रॉन मिला है। ऐसे में सवाल है कि ओमिक्रॉन के संक्रमण को सरकार कैसे राेकेंगी।
इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि लैब में सैंपल ज्यादा होने से पेंडेंसी हो सकती है। इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कोरोना संक्रमित के सभी वैरिएंट के लिए आइसोलेशन और इलाज की एक ही तय गाइडलाइन है। संक्रमित होने पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लें।
इंदौर में विदेश से आए एक हजार लोगों में से 26 पॉजिटिव की रिपोर्ट भेजी
प्रदेश के चार शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर से नवंबर और दिसंबर माह में अब तक 259 सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसमें इंदौर से 170, भोपाल से 64, जबलपुर से 17 और ग्वालियर से 8 सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से सिर्फ इंदौर में विदेश से आए एक हजार लोगों की जांच में से मिले 26 पॉजिटिव की जीनोम सिक्वैसिंग की रिपोर्ट मिली है। इसमें 8 में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिला है। वहीं, अभी भी 244 रिपोर्ट पेंडिंग है। यह हालात तब हैं, जबकि ओमिक्रॉन दूसरे वैरिएंट डेल्टा से 5 गुना ज्यादा संक्रामक है। हालांकि एक्सपर्ट इसे ज्यादा गंभीर नहीं होने की बात कह रहे हैं।
जनवरी तक मिल जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग की मशीन
चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जांच में लेटलतीफी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोई भी कोरोना केस आएं तो उसमें 5% को जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भेजें। हम सभी पॉजिटिव की जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भेज रहे हैं। मेरी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है।
उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक हमें जीनोम सिक्वेंसिंग की मशीन मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हम सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। प्रदेश में जिनकी भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट जैसे-जैसे आ रही है, उसकी जानकारी दी जा रही है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |