Govt Scheme

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें | Check eCourt Case Status In Hindi Digital Education Portal

[ad_1]

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ? [फैसले, केस की तारीख,वकील का नाम] services.ecourts.gov.in [How to Check Court Case Status Online In Hindi] Via Portal, App

Check eCourt Case Status In Hindi – eCourts Portal In Hindi

eCourts Portal In Hindi – जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। कोई भी कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने हक को प्राप्त करने के लिए कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ता है। ना चाहते हुए भी हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है। जिसमें हमें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ ही जाते हैं। यह तो आप तो जानते ही हैं कि एक बार जिसका कोर्ट कचहरी में काम पड़ गया वह इतनी जल्दी खत्म नहीं होता है। छोटे से छोटा केस भी चार-पांच साल तक चलता है। लेकिन नागरिकों को सुविधा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोर्ट कचहरी के काम को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

हमेशा से कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना बहुत कठिन माना जाता आ रहा हैं। इस तरह की परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने दो उम्दा कदम उठाए हैं । अब कोर्ट के फैसले जानने, उनके द्वारा दिये गये आदेश को पढ़ने एवं अपने केस की तारीक जानने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल एवं एप को लॉंच किया हैं । इस एप एवं ऑनलाइन पोर्टल के जरिये कौन कौनसे से काम घर बैठे निपटाये जा सकते हैं ? एवं कैसे ऑनलाइन कम्प्लेंट के स्टेटस को जान सकते हैं ? कैसे घर बैठे केस संबंधी सभी जानकारियाँ जैसे वकील का नाम, केस की तारीख, केस का निर्णय आदि जान सकते हैं ? इसके बारे में विस्तार से पढे …

सरकार द्वारा नागरिकों को सुविधा पहुचाने के लिए eCourts Portal को लांच किया गया है। जिससे अब आप कहीं से भी अपने जिला अदालत, हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे किसी भी मुकदमे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ही अपने मोबाइल का उपयोग करके अपने मुकदमे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट 2 मिनट में ही प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

यदि आप भी अपने या किसी और के मुकदमे की लेटेस्ट अपडेट की जानकारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप यहां पर बता जा रहे तरीके से किसी भी मुकदमे की जानकारी और उससे जुड़े दिए गए आदेश की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।  इस आर्टिकल में आपको कोर्ट केस की जानकारी, district court case status by respondent name, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया केस स्टेटस, कोर्ट केस की तारीख, सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस डायरी नो, झारखंड हाई कोर्ट केस स्टेटस, इ कोर्ट सर्विसेज, ई कोर्ट की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसका उपयोग करके  आप मुकदमे से जुड़ी जानकारी जानकारी से जुड़ी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Check court case status

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें Check eCourt Case Status In Hindi

ऑनलाइन पोर्टल services.ecourts.gov.in
एप डाउनलोड 1.  Download eCourts Services Android App

Join whatsapp for latest update

2.  Download e-Courts Services IPhone App

किसने लॉंच की नरेंद्र मोदी
कब लॉंच की गई नवंबर 2018
किसके लिए लॉंच की गई भारतीय जनता
कौनसा विभाग इसे संचालित करेगा न्यायिक विभाग

ऑनलाइन केस की जानकारी कैसे चेक करे ? [Online Case Status Check]

e-court पोर्टल के अंदर जानकारी प्राप्त करने के निम्न तरीके हैं :

  1. CNR नंबर द्वारा
  2. पार्टी नाम के द्वारा
  3. केस नंबर द्वारा
  4. फ़ाइलिंग नंबर द्वारा
  5. एडवोकेट के नाम द्वारा
  6. एफ़आईआर नंबर द्वारा
  7. एक्ट के प्रकार द्वारा

इनमे से किसी भी तरीके से आप अपने केस से संबंधी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिये निकाल सकते हैं ।

Join telegram

प्रधानमंत्री शिकायत नंबर : अब आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री से सीधे शिकायत कर अपनी बात पहुंचा सकते है

CNR नंबर के द्वारा अपने केस की जानकारी प्राप्त करें : [By CNR Number]

  • अपने केस की जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करे ।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको “SERACH BY CNR NUMBER ऐसा लिखा मिलेगा। वहाँ खाली बॉक्स में अपना CNR नंबर लिखे । यह के 16 डिजिट का नंबर हैं जिसमे किसी भी प्रकार का स्पेशल चिन्ह नहीं हैं, अतः सावधानी से एकदम सही CNR नंबर भरे ।
  • उसके बाद साथ में लिखे केप्चा कोड को सावधानी से भरे और नीचे लिखे Search पर क्लिक करें ।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिये केस का स्टेटस कैसे चेक करें ? Check eCourt Case Status In Hindi

  1. केस स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर लेफ्ट हैंड साइड (बाये हाथ तरफ) में बने Search Menu के नीचे केस स्टेटस पर क्लिक करें ।
  2. इसके बाद ड्रॉप डाउन बॉक्स में अपने राज्य का नाम, जिले का नाम एवं कोर्ट का नाम पर क्लिक करें ।
  3. उसके बाद पुछी गई केस संबंधी जानकारी एवं आप क्या देखना चाहते हैं उसके हिसाब से सारे बॉक्स भरे और केप्चा डालकर Go पर क्लिक करें।

राजस्थान जन संपर्क पोर्टल : घर बैठे सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं

ऑनलाइन कोर्ट के ऑर्डर कैसे पढे ? Check eCourt Case Status In Hindi

  1. Ecourt के वैबसाइट के लेफ्ट साइड में मेनू में सबसे नीचे कोर्ट ऑर्डर का लिंक दिया हुआ हैं जिसे क्लिक करें ।
  2. एक नया पेज खुलेगा जिसमे प्रदेश, जिला एवं कोर्ट का नाम भरे। उसके बाद पार्टी नंबर, केस नंबर, कोर्ट नंबर, ऑर्डर डेट डाले। इसके बाद नीचे डेट का एक स्लॉट हैं उसे भरे और केप्चा भरकर go पर क्लिक करें ।

अन्य जानकारी जैसे कॉज़ लिस्ट एवं केवेट सर्च आदि के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल का लिंक खोले और उसमे सर्च मेनू में जाकर निर्देश अनुसार डाटा भरे ।

कोर्ट की जानकारी के लिए एप कैसे डाउनलोड करें ? Check eCourt Case Status In Hindi

एप को डाउनलोड एवं इन्स्टाल करने के लिए दो लिंक दी गई हैं जिनसे एण्ड्रोइड यूसर एवं आइ फोन यूसर दोनों अपने अपने मोबाइल के लिए एप डाउनलोड एवं इन्स्टाल कर सकते हैं।

  1. डाउनलोड eCourts सर्विस एंड्रोइड एप
  2. Download e-Courts Services IPhone App

भारत सरकार देश को डिजिटल बनाने के सपने की तरह एक और कदम ले चुकी हैं आज इस नये पोर्टल एवं एप के जरिये न्यायलिक विभाग को डिजिटल इंडिया से जोड़ा हैं जिससे आम जनता को कई लाभ होंगे ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना – खाते में नहीं आए हैं पैसे, तो यहां करें कॉल, तुरंत बन जाएगा काम

इस एप एवं पोर्टल के लाभ:

  1. इसके जरिये कोर्ट के द्वारा दिये गए निर्देश आसानी से प्राप्त होंगे और उन्हे डिटेल्स में पढ़कर समझना भी आसान होगा ।
  2. केस की जानकारी आसानी से घर बैठे मिलने के कारण कोर्ट के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे । कहीं भी और कभी भी जजमेंट पढ़ी जा सकेगी ।
  3. कोर्ट के इस तरह के डीजीटाइजेशन के कारण इसके काम करने के तरीके में परिवर्तन आयेंगे जिससे इस क्षेत्र का विकास और बेहतर होगा ।

कोर्ट के मामले ऑनलाइन पढ़ने के लिए यह सुविधा बहुत अच्छी हैं। सरकार कई योजनाओं के जरिये देश के विकास में योगदान दे रही हैं । हमारा यह पेज ऐसी ही योजनाओं का संग्रह हैं अतः इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें।  

FAQ –कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें  ? 

Q: कोर्ट केस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल कौनसा है?

Ans: services.ecourts.gov.in

Q: क्या कोर्ट केस स्टेटस मोबाइल एप्प द्वारा चेक हो सकता है?

Ans: हां, इसके लिए आपको e-court service मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी.

Q: कोर्ट केस का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans: CNR नंबर या कोर्ट केस नंबर के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल में आप इसे चेक कर सकेंगें.

Q: कोर्ट केस स्टेटस किन-किन तरीकों से सर्च कर सकते है?

Ans: CNR नंबर द्वारा, पार्टी नाम के द्वारा, केस नंबर द्वारा, फ़ाइलिंग नंबर द्वारा, एडवोकेट के नाम द्वारा, एफ़आईआर नंबर द्वारा एवं एक्ट के प्रकार द्वारा चेक कर सकते है.

अन्य पढ़े:

  1. झारखण्ड कन्यादान योजना फॉर्म
  2. झारखंड फ्री स्मार्ट फोन योजना क्या हैं ?
  3. अंतर जाति विवाह लाभ आवेदन फार्म pdf
  4. राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|