Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से होगी बंपर कमाई, ऐसे उठाएं फायदा
aadhar cardBusiness Idea

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से होगी बंपर कमाई, ऐसे उठाएं फायदा

आप आधार कार्ड बनाकर बंपर कमाई कर सकते है। वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों के लिए बहुत अहम दस्तावेज है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक के तमाम कामों के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है।

आप आधार कार्ड बनाकर बंपर कमाई कर सकते है। वर्तमान में आधार कार्ड (aadhaar card) भारतीय नागरिकों के लिए बहुत अहम दस्तावेज है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक के तमाम कामों के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है।
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से होगी बंपर कमाई, ऐसे उठाएं फायदा 9

आप आधार कार्ड बनाकर बंपर कमाई कर सकते है। वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों के लिए बहुत अहम दस्तावेज है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक के तमाम कामों के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है और सिर्फ यह होना ही जरूरी नहीं है बल्कि आधार कार्ड में धारक की सभी जानकारियां भी सही होनी जरूरी हैं। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें दर्ज किसी गलत जानकारी को सही कराने के लिए आधार सेंटर विजिट करना होता है। इन आधार सेंटर्स को कॉमन सर्विस सेंटर या UIDAI फ्रेंचाइजी कहते हैं। 

आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी से करें कमाई

ये आधार केंद्र (Aadhaar Card Center) सिर्फ लोगों को सुविधा ही प्रदान नहीं करते बल्कि ये रोजगार का भी एक शानदार जरिया हैं। आप आधार कार्ड फ्रेचाइजी (Aadhaar Card Franchise) लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं। लेकिन, बड़ी संख्या में लोगों को यह मालूम ही नहीं होता है कि आखिर यह फ्रेंचाइजी कहां से और कैसे मिलती है। अगर आप ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो हम आपको आज इसी से जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

कैसे लें आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी?

आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको UIDAI द्वारा आयोजित परीक्षा देनी होती है। परीक्षा पास करने वालों को आधार सर्विस सेंटर खोलने का लाइसेंस दिया जाता है। यह परीक्षा सर्टिफिकेशन के लिए होता है। परीक्षा में पास होने वाले व्यक्ति को आधार एनरॉलमेंट और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होता है। इसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

[quads id=RndAds]

आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी के रजिस्ट्रेशन का तरीका

  • आधार फ्रेंचाइजी के लिए आपको लाइसेंस पाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले Create New User पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक फाइल आपके सामने खुलेगी। यहां आपसे कोड शेयर करने को कहा जाएगा। 
  • Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना  होगा। 
  • डाउनलोड होने के बाद आपको XML File और Share Code दोनों ही उपलब्ध होंगे। 
  • अब अगली स्क्रीन में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें। 
  • आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आ जाएंगे। अब आप इस आईडी पासवर्ड के जरिए Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने Continue का विकल्प आएगा, इसपर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं।
  • आगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म फिर से खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें।
  • इसके बाद अपनी तस्वीर और एक डिजिटल हस्ताक्षक को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं।
  • इसके बाद Proceed to submit form पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं।
  • इसके बाद आपको पेमेंट या भुगतान करना होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट की Menu में जाकर पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट करें। 
  • साथ ही Please Click Here to generate receipt के विकल्प पर क्लिक कर पेमेंट की रसीद जरूर लें।

सेंटर बुक करने की प्रक्रिया

  • सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको 1 से 2 दिनों तक का इंतजार करना होगा।
  • अब आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां Book Center पर क्लिक कर अपने नजदीकी सेंटर को चुन लें।
  • इसके बाद आपको इससे संबंधित परीक्षा ली जाएगी।
  • इसके बाद आपको तारीख और समय बतानी होगी कि आप कब परीक्षा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • इसके बाद आपको कुछ समय बाद Admit Card मिल जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|