Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
IBPS Clerk recruitment 2020 : उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है और एप्लाई करना करना चाहते हैं तो वह 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। – Digital Education Portal
Bankvacancy

IBPS Clerk recruitment 2020 : उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है और एप्लाई करना करना चाहते हैं तो वह 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।

IBPS Clerk recruitment 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस ) ने क्लर्क की 2557 भर्तियों के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है और एप्लाई करना करना चाहते हैं तो वह 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इस अवधि में आवेदकों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन में करेक्शन (अगर जरूरी हो तो) और फीस का भुगतान करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन

आईबीपीएस के ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस अवधि के दौरान वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो 6 नवंबर 2020 तक पद के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करता हो।

– इसके अलावा सिर्फ वही आवेदक एप्लाई कर सकते हैं जो 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।

ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।



यहां पढ़ें आईबीपीएस क्लर्क भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें

1. आयु सीमा
न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए।
एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

2. शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएशन।
उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा लिखनी व बोलनी आनी चाहिए।
कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/लेंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री हो। या 10वीं/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर/आईटी विषय पढ़ा हो।

3. चयन
सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

4. एग्जाम पैटर्न



5. प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।

6. महत्वपूर्ण तिथियां
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर – 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।
प्री एग्जाम ट्रेनिंग – 23 नवंबर से 28 नवंबर
प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर – 18 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट – 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर – 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलॉटमेंट – 1 अप्रैल 2021



7. आवेदन फीस
SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए – 175/ रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए – 850 रुपये
भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस का भुगतान कर सकते हैं।

8. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ये चीजें स्कैन करके रख लें –
– फोटो – (4.5cm × 3.5cm)
– सिग्नेचर
– बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
– हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन

– उम्मीदवार के पास अपना ईमेल आईडी हो।

9. कहां कितनी वैकेंसी, क्लर्क के कुल पद – 1557 पद
आंध्र प्रदेश – 10 पद
अरुणाचल प्रदेश – 1 पद
असम – 16 पद
बिहार – 76 पद
चंडीगढ़ – 6 पद
छत्तीसगढ़ – 7 पद
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 4 पद
दिल्ली (NCT) – 67 पद
गोवा – 17 पद
गुजरात 119 पोस्ट
हरियाणा – 35 पद
एचपी – 40 पद
जम्मू और कश्मीर – 5 पद
झारखंड – 55 पद
कर्नाटक – 29 पद
केरल – 32 पद
लक्षद्वीप – 2 पद
एमपी- 75 पद
महाराष्ट्र – 334
मणिपुर – 2 पद
मेघालय – 1 पद
मिजोरम – 1 पद
नागालैंड – 5 पद
ओडिशा – 43 पद
पुदुचेरी – 3 पद
पंजाब – 136 पद
राजस्थान – 48 पद
सिक्किम – 1 पद
तमिलनाडु – 77 पद
तेलंगाना -20 पद
त्रिपुरा – 11 पद
यूपी – 136 पद
उत्तराखंड – 18 पद
पश्चिम बंगाल – 125 पद

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Join WhatsApp For Latest Update

10. कैसे करें आवेदन

IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे “CRP Clerks” के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP- Clerks (CRP-Clerks-X)” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड बन जाने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|