MP

Mp मे  पॉलिटेक्निक ऐडमिशन कब से शुरू होंगे, पीपीटी एग्जाम होंगे या नहीं, जानें पूरी खबर

भोपाल। डिपार्टमेंटल लेवल पर कंफर्म हो गया है, PPT-2020 (प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020) का आयोजन नहीं हुआ। शिक्षा सत्र 2020-21 के एडमिशन दसवीं मेरिट के बेस पर किए जाएंगे। एडमिशन की प्रोसेस 5 अक्टूबर 2020 से शुरू हो जाएगी।
PPT EXAM 2020 के लिए जमा की गई फीस वापस मिलेगी
पीपीटी के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने उम्मीदवारों से आवेदन बुलाए थे। जिसमें शामिल होने के लिए 22730 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। कोरोना संक्रमण के चलते तकनीकी शिक्षा विभाग इस एग्जाम को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं कर पाया है। गवर्नमेंट ने बिना पीपीटी के डायरेक्ट ऐडमिशन प्रोसेस के लिए आर्डर जारी कर दिए हैं।
अब सभी स्टूडेंट्स को उनकी फीस वापस मिलेगी।
कोरोना का असर या रुझान में कमी
इस बार पीपीटी में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं के रुझान में कमी आई है। साल 2019 में PPT में 31024 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं इस बार आवेदकों की संख्या 22730 है।
MBA-MCA एडमिशन का क्या होगा
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा MBA और MCA में भी जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। बता दें कि विभाग अब तक अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्स के फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर के औसत अंक की मेरिट के आधार पर एडमिशन देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में विभाग ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|