vacancy

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में निकली वेकेंसी, इस दिनांक से पहले करे आवेदन

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में निकली वेकेंसी, इस दिनांक से पहले करे आवेदन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रायपुर ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पोस्ट पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईआईएम रायपुर द्वारा विज्ञापन (सं. IIMR/Rect./Non-Teaching/ 12) के मुताबिक प्रशासन अधिकारी, फाइनेंस एवं एकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर तथा रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर पोस्ट पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

N220785480c2367dcd8eb128cfb8736b782ca817023cc2c05fa57564c1dda19ddfbaf129c5 1
भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में निकली वेकेंसी, इस दिनांक से पहले करे आवेदन 11

इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स संस्थान के आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध कराये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2020 तक चलेगी तथा कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को 5 नवंबर तक इंस्टिट्यूट में जमा कराना होगा।

Indias it sector created 8 73 lakh jobs in last five years1054485e0f78e0590f3 1
भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में निकली वेकेंसी, इस दिनांक से पहले करे आवेदन 12

पदों का विवरण:
ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 2 पद
फाइनेंस एवं एकाउंट्स ऑफिसर – 1 पद
जूनियर इंजीनियर – 1 पद
रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से मास्टर्स डिग्री और सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य का 10 वर्षों का एक्सपीरियंस। आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष।

फाइनेंस एवं एकाउंट्स ऑफिसर – आईसीएआई या आईसीएम से सी या सीएमए योग्यता तथा सम्बन्धित कार्य का दो वर्षों का एक्सपीरियंस। आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष।

जूनियर इंजीनियर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा और सम्बन्धित कार्य का सात वर्षों का एक्सपीरियंस। आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष।

रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस डिग्री तथा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकरण। किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में कम से कम दो वर्षों का एक्सपीरियंस।

Join whatsapp for latest update

वेतनमान:
ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – शुरूआती वेतन 56,100 रुपये प्रतिमाह
फाइनेंस एवं एकाउंट्स ऑफिसर – शुरूआती वेतन 56,100 रुपये प्रतिमाह
जूनियर इंजीनियर – शुरूआती वेतन 35,000 रुपये प्रतिमाह
रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर – शुरूआती वेतन 60,000 से 70,000 रुपये प्रतिमाह


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ े: https://www.iimraipur.ac.in/index.php/non-faculty-positions

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|