educationEducational News

मध्यप्रदेश के 819 छात्र इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित ₹10000 किए गए खातों में ट्रांसफर यहां देखें अपना नाम, खाते में नहीं आए पैसे तो यह करें काम

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष विज्ञान के प्रति छात्र छात्राओं की रुचि जागरूक करने के उद्देश्य से कक्षा 6टी से कक्षा 10वी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान की अवधारणाओं पर आधारित मॉडल एवं आईडिया आमंत्रित किए जाते हैं। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं आइडिया के आधार पर चयन किया जाता है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप ₹10000 राशि सीधे खातों में ट्रांसफर की जाती है।

INSPIRE योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। INSPIRE अवार्ड्स – MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन्स एंड नॉलेज), DST द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF) के साथ मिलकर, DST की एक स्वायत्त संस्था है, जिसका उद्देश्य छात्रों को कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है। यह योजना विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित एक मिलियन मूल विचारों / नवाचारों को लक्षित करने के लिए है, जो स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। इस योजना के तहत, छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों / नवाचारों को नामांकित कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश से हुआ 819 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड में चयन

इंस्पायर अवार्ड 2020 21 के लिए मध्य प्रदेश के 819 विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में ₹10000-10000 की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित विद्यार्थियों में से सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के 622 एवं एससी के 153 तथा एसटी के 144 विद्यार्थी शामिल है।

कई विद्यार्थियों के खातों में नहीं आई प्रोत्साहन राशि, शीघ्र होगी जमा

इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित 819 विद्यार्थियों में से सैकड़ों विद्यार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई है। जिसका मुख्य कारण विद्यार्थियों के खाता नंबर गलत होना या बैंक आईएफएससी कोड का गलत होना है। विभाग द्वारा शीघ्र ही ऐसे चयनित एवं पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खातों में राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई है।

अगर खाते में नहीं आई है राशि तो यह करें काम

अगर आपने भी इंस्पायर अवार्ड 2020 21 के लिए आवेदन किया था एवं चयनित विद्यार्थियों की सूची में आपका नाम है तथा आपके खाते में अगर राशि नहीं आई है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • अवार्ड हेतु चयनित विद्यार्थी अपना स्टेटस इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर चेक करें। पागलवर्ल्ड वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • सबसे पहले अपने खाते की जांच कर लें एवं सही खाता नंबर तथा आईएफएससी कोड सहित आवेदन पत्र आपके स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करें।
  • आवेदन के साथ आपकी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अवश्य संलग्न करें।
  • बैंक खाता संबंधित विद्यार्थी के नाम पर होना अनिवार्य है।

यहां चेक करें अपना नाम

इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित 819 विद्यार्थियों की सूची यहां दी जा रही है । आप अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

डीपीआई ने राशि हस्तांतरित नहीं होने वाले बच्चों की जानकारी के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को लिखा पत्र

Img 20210115 203242 768946773879433101293
मध्यप्रदेश के 819 छात्र इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित ₹10000 किए गए खातों में ट्रांसफर यहां देखें अपना नाम, खाते में नहीं आए पैसे तो यह करें काम 9
Img 20210115 203246 3013870468501312350982
मध्यप्रदेश के 819 छात्र इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित ₹10000 किए गए खातों में ट्रांसफर यहां देखें अपना नाम, खाते में नहीं आए पैसे तो यह करें काम 10

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|