vacancy

सरकारी नौकरी 2020 : एसएसबी में 10वीं पास के लिए 15 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी 2020 : एसएसबी में 10वीं पास के लिए 15 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती

SSB Constable Recruitment 2020, Sarkari Naukri Jobs 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती होगी. जारी पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी में 200 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी(Opens in a new browser tab)

सरकारी नौकरी 2020 : एसएसबी में 10वीं पास के लिए 15 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती

पदों का विवरण एवं रिक्तियां-

1. कांस्टेबल (ड्राइवर- पुरुष वर्ग के लिए)- 574
2. कांस्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 21
3. कांस्टेबल (वैटेरिनरी)- 161
4. कांस्टेबल (अयाह/Ayah-महिला वर्ग के लिए)- 05
5. कांस्टेबल (कारपेंटर)- 03
6. कांस्टेबल (प्लंबर)- 01
7. कांस्टेबल (पेंटर)- 12
8. कांस्टेबल (टेलर)- 20
9. कांस्टेबल (कॉबलर)- 20
10. कांस्टेबल (गार्डनर)- 09
11. कांस्टेबल (कुक- पुरुष वर्ग के लिए)- 232
12. कांस्टेबल (कुक- महिला वर्ग के लिए)- 26
13. कांस्टेबल (वाशरमैन- पुरुष वर्ग के लिए)- 92
14. कांस्टेबल (वाशरमैन- महिला वर्ग के लिए)- 28
15. कांस्टेबल (बार्बर- पुरुष वर्ग के लिए)- 75
16. कांस्टेबल (बार्बर- महिला वर्ग के लिए)- 12
17. कांस्टेबल (सफाई वाला- पुरुष वर्ग के लिए)- 89
18. कांस्टेबल (सफाई वाला- महिला वर्ग के लिए)- 28
19. कांस्टेबल (वाटर कैरियर- पुरुष वर्ग के लिए)- 101
20. कांस्टेबल (वाटर कैरियर- महिला वर्ग के लिए)- 12
21 कांस्टेबल (वेटर- पुरुष वर्ग के लिए)- 01

कुल रिक्तियां- 1522

शैक्षणिक योग्यता: पदों के अनुसार उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से हैं-

आयु सीमा: उपरोक्त पदों पर न्यूनतम आयु के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर 21 वर्ष जबकि अन्य सभी पदों पर 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में निकली बंपर सरकारी नौकरी की भर्तियां 10वीं 12वीं पास आज ही करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

इसके अलवा अधिकतम आयु 23/25/27 वर्ष (पदों के अनुसार) निर्धारित की गई है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 29 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2020

आवेदन शुल्क:

आवेदन शुल्क: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है. इसके तहत सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये, जबकि एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.

1. आवेदन एवं चयन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. वहीं, उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.

वेतनमान: इन पदों पर चयनति उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 21700 – 69100/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है.

राजस्थान हाईकोर्ट में वैकेंसी, 12वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, hcraj.nic.in पर करें आवेदन
RBI Recruitment 2020: रिजर्व बैंक में नौकरी का शानदार मौका, rbi.org.in पर करें आवेदन

Join whatsapp for latest update

राजस्थान के कृषि विभाग में निकली भर्तियां अंकों के आधार पर मिलेगी नौकरियां(Opens in a new browser tab)

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|