जज्जा देशसेवा का: 12वीं पास करने से पहले पैरामिलिट्री फोर्स की तैयारी के लिए चुने छात्र-छात्राएं, 3 माह तक मिलेगी ट्रेनिंग Digital Education Portal

होशंगाबाद| पुलिस ग्राउंड में भर्ती की तैयारी के लिए पहुंचे विद्यार्थी।
- 90 छात्राएं और 70 छात्र पहुंचे पुलिस ग्राउंड, कल होगी परीक्षा
पैरामिलिट्री फाेर्स और पुलिस भर्ती के लिए शहर के सरकारी स्कूलाें के 12वीं के विद्यार्थियों का चयन बुधवार को पुलिस ग्राउंड में किया गया। जिला शिक्षा विभाग के आयाेजन में 90 छात्राएं और 70 छात्र शामिल हुए। ट्रेनिंग के लिए चयनित छात्राें का शारीरिक परीक्षण किया गया है। 3 सितंबर काे परीक्षा ली जाएगी। जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने बताया आयाेजन राज्य सरकार की ओर कराया जा रहा है।
पूर्व में 2018 में भी आयाेजन हुआ था जिसमें पैरामिलिट्री फाेर्स में भर्ती की तैयारियाें के लिए केवल छात्राओं का चयन किया गया था। इस साल छात्राें काे भी लिया गया है। जिले से 50 छात्र व 50 छात्राओं काे चयनित किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को तीन महीनाें तक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें दाैड़, लंबी कूद,उंची कूद और सामान्य ज्ञान आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण चयन प्रक्रिया के दाैरान पुलिस ग्राउंड पर मुख्य रुप से वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, एसके गाैर एनसीसी अधिकारी,अश्वनी मालवीय, अपर्णा दुबे, राजेंद्र नामदेव, राकेश सराठे, बख्तावर खान, प्रमिला चाैधरी, पवन यादव माैजूद रहे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |