Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
JEE Advanced परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित हो सकता है
JEEresult

JEE Advanced परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित हो सकता है

Indian Institute Of Technology संभवतः 05 अक्टूबर 2020 के दिन JEE Advanced परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगी. जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं चेक.
JEE Advanced 2020 Result To Be Declared On This Date Check Online

JEE Advanced Result 2020 To Be Declared On This Date: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने वाली 05 अक्टूबर को घोषित करेगी. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Wp 1601605257308
Jee Advanced परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित हो सकता है 8



आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 की आंसर की, 29 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स को इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन करना था उन्हें आज यानी एक अक्टूबर के दोपहर 12 बजे तक आपत्ति करने की छूट दी गयी थी.

जहां तक रिजल्ट्स की बात है तो जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.



ऐसे चेक करें रिजल्ट –
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो JEE Advanced 2020 Result
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


इस नये पेज पर बतायी गयी जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से डालें.
इतना करके सबमिट का बटन दबा दें.
बटन दबाने के बाद आपका जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अन्य जानकारियां –

इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में करीब 1.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो जेईई मेन एग्जाम पास करके आये थे. इनमें से करीब 96 परसेंट ने परीक्षा भी दी. परीक्षा आयोजित हुई थी 27 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर. इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद 23 आईआईटीज में एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी एडमिशन कंडक्ट कराएगी.

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|