Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
JEE Advanced 2020 Guidelines and Dress code: – Digital Education Portal
Educational News

JEE Advanced 2020 Guidelines and Dress code:

देश के सभी आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2020 को 27 सितंबर को देश भर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में  शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय कुछ नियमों एवं दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा होने में मात्र 3 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के समय निम्नलिखित नियमों का पालन करें.

स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे बड़े बटन वाला कोई भी कपड़ा न पहनें.
स्टूडेंट्स को चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज आदि पहन कर परीक्षा सेंटर पर नहीं जाना चाहिए. ऐसी दशा में उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
उन्हें स्मार्ट या डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हाल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
परीक्षार्थियों को रफ वर्क के लिए राइटिंग पैड परीक्षा के समय अंदर ही दिए जाएंगे.
प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्र पर खुद का मास्क पहनना होगा.
उन्हें अपना सेनेटाइजर भी ले जाना होगा.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|