
JEE Advanced 2022 Exam Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने JEE एडवांस्ड 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा 3 जुलाई 2022 और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू होगी। वही ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2022 रखी गई है।खास बात ये है कि रिजल्ट 15 दिन के अंदर यानि 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
आपको बता दे कि जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced 2022) में दो पेपर होंगे ।पहला पेपर 9 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार जेई मेन्स 2022 में पास होंगे और उनकी रैंक 2,50,000 के अंदर होगी, वे शामिल हो सकेंगे। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर शैक्षिक योग्यता सहित अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले छात्र आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन वे सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों को बड़ी राहत देते हुए प्रवेश के लिए 75 अंक की बाध्यता को खत्म कर दिया गया। इस बार 75 प्रतिशत मार्क्स या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल नहीं होने वाले छात्र भी 2022-23 सत्र में आईआईटी में नामांकन करा सकेंगे।शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शुक्रवार को जेईई परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की अर्हता से छूट की जानकारी शिक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई।
बता दे कि अभी जेईई मेन के कार्यक्रम का एलान होना बाकी है।चुंकी जेईई एडवांस के लिए छात्रों का चयन जेईई मेन से ही होता है। इसके आयोजन का जिम्मा नेशनल टेस्टिग एजेंसी (NTA) के पास है, ऐसे में माना जा रहा है कि जेईई मेन के सभी सत्रों की परीक्षाएं मई तक करा ली जाएंगी। JEE (MAIN) 2022 पेपर कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को B.E./B.Tech में शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों में शामिल होना चाहिए। जनरल EWS के लिए 10%, OBC-NCL के लिए 27%, SC के लिए 15%, ST के लिए 7.5 प्रतिशत और शेष 40.5 प्रतिशत सभी के लिए है। उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1997 को या उसके बाद होना चाहिए था। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal