educationJEE

(JEE Advanced Results 2020) JEE का रिजल्ट कब और किस टाइम आएगा जाने पूरी डिटेल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2020 का रिजल्ट (JEE Advanced Results 2020) सोमवार यानि 5 अक्टूबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार जो जेईई एडवांस 2020 परीक्षा (JEE Advanced Exam 2020) में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. JEE Advanced Results 2020 की तारीख का उल्लेख इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए कुल 1.6 लाख उम्मीदवारों ने JEE-Main परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश लिया था, जिसमें से 96% उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. JEE Advanced 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
परीक्षा दो स्लॉट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे के बीच आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस के नतीजों के बाद 23 आईआईटी में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) IIT में प्रवेश का संचालन करेगा.
इससे पहले 29 सितंबर को IIT दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Advanced Exam 2020 के लिए Answer Key जारी किया था. उम्मीदवार 1 अक्टूबर, 2020 से पहले या दोपहर 12:00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन उचित अभ्यावेदन देकर अपनी आपत्तियाँ उठा सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके JEE Advanced Answer Key 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Advanced Results 2020 ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर JEE Advanced Results 2020 लिंक पर क्लिक करें.
डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन की दर्ज करें.
JEE Advanced Results 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|