
भोपाल। विदेश में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के मप्र सरकार अबुधाबी में रोजगार (Jobs In Abudhabi) का सुनहरा मौका दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार का तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ITI पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर रहा है जिसके माध्यम से चयनित युवा अबुधाबी में जॉब कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने अपने आधिकरिक ट्विटर एकाउंट पर प्लेसमेंट ड्राइव की पूरी जानकारी शेयर की है। दरअसल ये कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव होगी जो ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल के सिटी कैंपस गोविंदपुरा में 21 और 22 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
विभाग के मुताबिक अबुधाबी (UAE) की JSW लिमिटेड को मैकेनिकल ट्रेनी पद पर योग्य उम्मीदवार चाहिए। इसके लिए फिटर, टर्नर और मशीनिष्ट ट्रेड के ITI उत्तीर्ण युवा चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 36 हजार रुपये महीना सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
—
अबू धाबी में मैकेनिकल ट्रेनी के पद पर रोज़गार का सुनहरा अवसर
—
19 से 24 वर्ष आयु के आईटीआई उत्तीर्ण फिटर, टर्नर और मशीनिस्ट ट्रेड के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग @yashodhararaje pic.twitter.com/EA8F6xSdIB— Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment, GoMP (@mintechnicalmp) February 17, 2022
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |