Election

JP Nadda new team: नड्डा की टीम में बिहार, झारखंड और बंगाल को विशेष तव्वजो

JP Nadda new team: नड्डा की टीम में बिहार, झारखंड और बंगाल को विशेष तव्वजो, जानें वसुंधरा समेत किसको मिली बड़ी जिम्मेवारी

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा कर दी है. नड्डा ने लगभग 8 महीने बाद अपनी नयी टीम की घोषणा की है. इस टीम में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. झारखंड से राज्यसभा सांसद समीर उरांव को एसटी मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह पूनम महाजन की जगह लेंगे. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है. भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी है. राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया और वह मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे.

नयी टीम में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गयी है. हालांकि राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन के स्थान पर नये चेहरों को शामिल किया गया है.

JP Nadda new team: नड्डा की टीम में बिहार, झारखंड और बंगाल को विशेष तव्वजो

UP Anganwadi Recruitment 2020 Apply- Supervisor, Worker, Helper Posts(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ रमन सिंह, विधायक (छत्तीसगढ़)

Join whatsapp for latest update

वसुंधरा राजे, विधायक (राजस्थान)

राधा मोहन सिंह, सांसद (बिहार)

Join telegram

बैजयंत जय पांडा (ओड़िशा)

रघुबर दास (झारखंड)

मुकुल राय (पश्चिम बंगाल)

रेखा वर्मा, सांसद (उत्तर प्रदेश)

अन्नपूर्णा देवी, सांसद (झारखंड)

डॉ भारती बेन शियाल, सांसद (गुजरात)

डी के अरूणा (तेलंगाना)

एम चौबा एओ (नागालैंड)

अब्दुल्ला कुट्टी (केरल)

MPBSE MP board 12th result 2020 को जारी मपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय महामंत्री

भूपेंद्र यादव, सांसद (राजस्थान)

अरूण सिंह, सांसद (उत्तर प्रदेश)

कैलाश विजयवर्गीय (मध्य प्रदेश)

दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद (दिल्ली)

डी पुरून्देश्वरी (आंध्र प्रदेश)

सी टी रवि, विधायक (कर्नाटक)

तरूण चुग (पंजाब)

दिलीप सैकिया, सांसद (असम)

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन

बी एल संतोष (दिल्ली)

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री

वी. सतीश (मुंबई)

सौदान सिंह (रायपुर)

शिवप्रकाश (लखनऊ)

Dled डीएलएड परीक्षा ऑनलाइन करवाने के लिए परीक्षार्थियों ने सीएम से लगाई गुहार(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय मंत्री

विनोद तावड़े (महाराष्ट्र)

विनोद सोनकर, सांसद (उत्तर प्रदेश)

विश्वेश्वर टूडू, सांसद (ओड़िशा)

सत्या कुमार (आंध्र प्रदेश)

सुनील देवधर (महाराष्ट्र)

अरविंद मेनन (दिल्ली)

हरीश द्विवेदी, सांसद (उत्तर प्रदेश)

पंकजा मुंडे (महाराष्ट्र)

ओमप्रकाश ध्रुवे (मध्य प्रदेश)

अनुपम हाजरा (पश्चिम बंगाल)

डॉ नरेंद्र सिंह (जम्मू-कश्मीर)

विजया राहटकर (महाराष्ट्र)

डॉ अल्का गुर्जर (राजस्थान)

कोषाध्यक्ष

राजेश अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)

सह कोषाध्यक्ष

सुधीर गुप्ता, सांसद (मध्य प्रदेश)

केंद्रीय कार्यालय सचिव

महेंद्र पाण्डेय (उत्तराखंड)

राष्ट्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी

अमित मालवीय (उत्तर प्रदेश)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दूरदर्शन से करेंगे सम्बोधित(Opens in a new browser tab)

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

युवा मोर्चा : तेजस्वी सूर्या, सांसद (कर्नाटक)

ओबीसी मोर्चा : डॉ के लक्ष्मण (तेलंगाना)

किसान मोर्चा : राजकुमार चाहर, सांसद (उत्तर प्रदेश)

अनूसूचित जाति मोर्चा : लाल सिंह आर्या (मध्य प्रदेश)

अनूसूचित जनजाति मोर्चा : समीर उरांव, सांसद (झारखंड)

अल्पसंख्यक मोर्चा : जमाल सिद्दिकी (महाराष्ट्र)

उत्तर प्रदेश लेखपाल न्यूज़: यूपी में 8249 रिक्त पदों समेत 7019 लेखपालों की भर्ती(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय प्रवक्ता

अनिल बलूनी, सांसद, मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी (उत्तराखंड)

संजय मयूख, विधान परिषद सदस्य, मीडिया सह प्रभारी (बिहार)

डॉ संबित पात्रा (ओड़िशा)

डॉ सुधांशु त्रिवेदी, सांसद (उत्तर प्रदेश)

सैयद सहानवाज हुसैन (बिहार)

राजीव प्रताप रूडी, सांसद (बिहार)

नलिन एस कोहली (दिल्ली)

राजीव चंद्रशेखर, सांसद (कर्नाटक)

गौरव भाटिया (उत्तर प्रदेश)

सैय्यद जफर इस्लाम, सांसद (उत्तर प्रदेश)

टॉम वडक्कन (केरल)

संजू वर्मा (मुंबई)

गोपाल कृष्ण अग्रवाल (दिल्ली)

इकबाल सिंह लालपुरा (पंजाब)

सरदार आर पी सिंह (दिल्ली)

राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद (राजस्थान)

अपराजिता सारंगी, सांसद (ओड़िशा)

हिना गावित, सांसद (महाराष्ट्र)

गुरुप्रकाश (बिहार)

मम्होनलुमो किकोन, विधायक (नागालैंड)

नुपुर शर्मा (दिल्ली)

राजू बिष्ट, सांसद (पश्चिम बंगाल)

के के शर्मा (दिल्ली).

JP Nadda new team: नड्डा की टीम में बिहार, झारखंड और बंगाल को विशेष तव्वजो

UP Anganwadi Recruitment 2020: पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, सहायक पोस्ट पर भर्ती(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|