education

Rskmp पोर्टल पर विद्यार्थियों के सत्यापन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान – R.S. Shipre D.P.C. Shajapur

Rskmp पोर्टल विद्यार्थी सत्यापन R.S. Shipre D.P.C. Shajapur

नमस्कार मित्रों आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं आरएसके एमपी पोर्टल पर कक्षा पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों के सत्यापन के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। विद्यार्थियों के एमपी आरएसके पोर्टल पर सत्यापन के संबंध में यह जानकारी जिला परियोजना समन्वयक महोदय डीपीसी श्री राजेंद्र शिप्रे द्वारा प्रदान की गई है।

Rskmp पोर्टल पर विद्यार्थियों के सत्यापन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान - r. S. Shipre d. P. C. Shajapur
Rskmp पोर्टल पर विद्यार्थियों के सत्यापन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान - R.s. Shipre D.p.c. Shajapur 9

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा हेतु छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक निर्देश।

(1) समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के पांचवी एवं आठवीं मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाना है।

(2) इसके लिए www.rskmp.in पोर्टल पर संस्था प्रमुख /कक्षा शिक्षक/ शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है।

(3) लॉगिन होने के उपरांत उक्त आईडी पर केवल संबंधित शाला के बच्चे वेरिफिकेशन हेतु दिखाई देंगे।

(4) लिस्ट में सभी बच्चों को एक-एक करके वेरीफाई करना होगा।

Join whatsapp for latest update

(5) इस वेरिफिकेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे की जानकारी सही की जानी है।अतः स्कॉलर रजिस्टर एवं आधार से बच्चे का नाम ,जन्म तिथि ,माता पिता का नाम आदि सत्यापित कर ले ।

(6) जिस बच्चे की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी उसका कलर लिस्ट में हरा हो जाएगा।

Join telegram

निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति प्रक्रिया 16 मार्च से प्रारंभ, प्राइवेट स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर तैयार करना होगा प्रपोजल

(7). लिस्ट में दिख रहे जो बच्चे शाला में अध्ययनरत नहीं है उसे डिलीट किया जा सकेगा।

(8) जो बच्चे शाला मे अध्यनरतरत है किन्तु अन्य शालाओं में मैप है उन्हें अपनी इस शाला में ऐड किया जा सकेगा। लेकिन यहां ऐड होने से उसका शिक्षा पोर्टल में अपडेशन नहीं रहेगा यह डाटा केबल परीक्षा हेतु है।

(9) वेरिफिकेशन केवल एक ही बार होगा अतः प्रत्येक बच्चे के वेरिफिकेशन के समय जानकारी सही-सही होनी चाहिए।

💥मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2021-22 के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी, बोर्ड पैटर्न पर होगी परीक्षा, आरएसके पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा छात्रों का सत्यापन, जानिए पूरी प्रक्रिया💥

💁 rsk पोर्टल पर पर छात्रों का सत्यापन
💁 प्रवेश पत्र डाउनलोड
💁 मूल्यांकन

(10) उक्त कार्य प्रत्येक शाला को 20 मार्च तक पूर्ण करना अनिवार्य है अतः सभी cac कार्य प्रगति पर नजर रखे।

(11) किसी संस्था प्रमुख/ शिक्षक को कार्य करने मे तकनीकी समस्या या अन्य समस्या है तो तुरंत अपने Brcc को अवगत करावे।

(12). जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं है उन पर शासन द्वारा 20 मार्च के बाद निर्णय लिया जावेगा।

R.S. Shipre D.P.C. Shajapur

Img 20220319 092058899958006071634457
Rskmp पोर्टल पर विद्यार्थियों के सत्यापन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान - R.s. Shipre D.p.c. Shajapur 10

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content