Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान पीएम किसान सम्मान निधि
Farmer's schemeGovt Scheme

अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान पीएम किसान सम्मान निधि

अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों को विशेष सुविधा

पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड : चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदहारण है, जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019-20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है।1 सितंबर (1 September 2020) से आम आदमी की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. जिसके बाद कई चीजें बदल जाएंगी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने डीएड D.el.ed / D.ed. प्रथम द्वितीय वर्ष 2020 का परीक्षा कार्यक्रम टाइमटेबल किया जारी 1 सितंबर से होगी परीक्षा #dled #educationportal(Opens in a new browser tab) पीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि जिन चीजों में बदलाव होने वाला है उसमें मुख्‍य रूप से LPG, Home Loan, EMI, Airlines सहित कई और चीजें शामिल हैं. इनका आपकी जेब पर भी असर पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं इस सभी बदलावों की पूरी जानकारी.

नौवीं से 12वीं तक की नहीं होगी वार्षिक परीक्षाएं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालयों ने फिर से शुरू किए एस आई एस रजिस्ट्रेशन शिक्षक बने पुलिस अधिकारी NRA की मेरिट के आधार पर होगी भर्ती PEB हो सकता है बंद B.Ed की 42000 सीटें खाली एडमिशन के लिए 2 दिन शेष अल्पसंख्यक छात्रों के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह आएगी गाइडलाइन शैक्षणिक समाचार शिक्षा विभाग की खबरें 23 अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव

देश में कोरोना काल के दौरान एक तरफ जहां महामारी के कारण महंगाई दर बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बहुत जल्द ही रसोई गैस सस्ती हो सकती है. LPG, CNG और PNG के दामों में भारी गिरावट हो सकती है. 1 सितंबर को एलपीजी( LPG Cylinder) के दाम में बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 सितंबर को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में LPG सिलेंडर के दाम घटेंगे.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : 4.5 लाख पशु पालकों ने किया आवेदन , जानिए किसे मिलेगा लाभ(Opens in a new browser tab)

महंगा होगी फ्लाइट यात्रा

1 सितंबर से विमान सेवाएं महंगी हो सकती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (Domentic and International Flights) से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वसूलने का फैसला किया है. एएसएफ शुल्क के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.2 डॉलर वसूला जाएगा.

Join whatsapp for latest update

अलंकार(Opens in a new browser tab)

बढ़ेगा EMI का बोझ खत्‍म होगा मोरेटोरियम

Join telegram

EMI चुकाने वाले ग्राहकों को जेब पर झटका लगता है क्‍योंकि कोविड-19 संकट की वजह से लोन ग्राहकों की EMI पर इस वर्ष मार्च में जो रोक लगी थी, वह 31 अगस्त को समाप्त हो रही है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से अगले हफ्ते फैसला होने की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर में इसे आगे बढ़ाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. खुदरा लोन (होम, आटो, पर्सनल लोन जैसी सावधि कर्ज योजनाओं के तहत लिए गए लोन) को किस तरह से जारी रखा जाए, इसका खाका स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

बच्चो को सिखाए पेंटिंग बहुत ही आसान तरीके से आकर्षक हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान के टी एल एम(Opens in a new browser tab)

दिल्ली मेट्रो हो सकती है शुरू

दिल्ली में मेट्रो शुरू होने की राह देख रहे लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. देश में 1 सितंबर से लॉकडाउन में छूट का चौथा चरण अनलॉक 4 शुरू होने जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान एक सितंबर से ही दिल्ली मेट्रो के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है.

शुरू होगी इंडिगो एयरलाइन्‍स की उड़ानें

बजट एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी उड़ानें स्‍टेप बॉय स्‍टेप शुरू करने का एलान किया है. 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो जाएगी. भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी. यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी. पहली उड़ान 26 अगस्त बुधवार को भोपाल पहुंचेगी. कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से प्रयागराज, आगरा, कोलकात्ता, सूरत, अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान शुरू करने का एलान किया था लेकिन कोरोना काल सहित कुछ कारणों से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं. अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Government Jobs| 12वी और स्नातक करे अप्लाई, यहाँ निकली है है बम्पर वेकैंसी।(Opens in a new browser tab)

स्कूल खुल सकते हैं

केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 (Unlock-4) में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines for Schools) की तैयारी कर रही है. योजना पर सचिवों के समूह और हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन से इस बारे में चर्चा हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अंतिम अनलॉक गाइडलाइंस (unlock guidelines 4.0) के दौरान इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

GST देनदारी अदा करने में देरी पर लगेगा 18% ब्याज

सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लेगा. इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी. ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था. केंद्र और राज्य के वित्त मंत्रियों वाली GST काउंसिल की 39वीं बैठक में निर्णय लिया था कि एक जुलाई, 2017 से कुल कर देनदारी पर जीएसटी भुगतान में देरी के लिए ब्याज लिया जाएगा और इसके लिए कानून को संशोधित किया जाएगा. हालांकि, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 25 अगस्त को अधिसूचित किया कि एक सितंबर 2020 से कुल कर देनदारी पर ब्याज लिया जाएगा. इसका मतलब यह कि, शेष टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाने की सुविधा का लाभ करदाताओं को एक जुलाई 2017 की बजाय 1 सितंबर 2020 से मिलेगा।

सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करेगा स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइस के तहत किया चिन्हांकित ,खूब पढ़ो अभियान आज से, इग्नू ने बढ़ाई आवेदन की तारीख 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन , आज से कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर ,ऑनलाइन एग्जाम आज से 42000 छात्र देंगे परीक्षा, 15 और 16 सितंबर को होगा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, नौवीं से 12वीं की परीक्षा में होगा ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन, तकनीकी पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा आज से, 85 फीसदी अंक लाने वालों को मिलेंगे 25000, डीयू में 6 सितंबर से 11 सितंबर तक प्रवेश, नीट जेईई एग्जाम टलवाने को एकजुट हुए छात्र, मददगार होगी नई शिक्षा नीति शिक्षकों से मांगे सुझाव , लॉकडाउन के दिन व्यापम ने रख दी परीक्षाएं अभ्यर्थी पड़े मुसीबत में, निगम मंडलों में अनुकंपा नियुक्ति के 1000 से ज्यादा प्रकरणों का नहीं हुआ निराकरण, 2 साल बाद भी जारी नहीं हुई शिक्षकों की वरिष्ठता सूची, महामारी के बीच प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग बढ़ी, तीन संतान वाले शिक्षक पहुंचे 1000 के पास, प्रदेश के चिकित्सा अधिकारी के कई पद खाली, यूजी में एडमिशन के लिए चार लाख पंजीयन 300000 सीटें खाली परीक्षाएं वेतनमान अनुसार पदनाम देने की उठी शिक्षकों ने मांग शैक्षणिक समाचार एजुकेशनल न्यूज़ २४ अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 44 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पहले से ही जारी है और अब योगी सरकार 12 लाख और किसानों को केसीसी देने जा रही है। इसके लिए राज्य के 825 ब्लॉकों में से प्रत्येक में एक एफपीओ का गठन किया जा रहा है। यह तो रही सरकार की तैयारियों की बात। अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं और आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी हैं तो आपके लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है।

इस योजना से अब सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया है।

इससे केसीसी बनाने की प्रक्रिया तेज होगी। यानी जिन किसानों को सरकार 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दे रही है, उन्हें केसीसी बनवाना आसान होगा। देश के 7 करोड़ से अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है, जबकि सरकार एक करोड़ और लोगों को इसमें शामिल करना चाहती है। केसीसी कार्ड धारकों को 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो यह है प्रक्रिया

सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म (https://pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf) डाउनलोड करें। इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा। यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।

केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज

आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|