Educational News

इस डिग्री के आगे फेल हैं BA, B.COM और BSC समेत कई डिग्रियां, करते ही मिलेगी नौकरी बीवोक (B.Voc)

जो बारहवीं पास (12th pass Student) के बाद परंपरागत पढ़ाई जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उनके लिए करियर के तौर पर एक और विकल्प मौजूद है. बीवोक (B.Voc) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस डिग्री का सबसे बड़ा फायदा है कि ये पढ़ाई सीधे रोजगार से जोड़ती है.

ऐसे स्टूडेंट, जो बारहवीं पास (12th pass student) के बाद परंपरागत पढ़ाई जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उनके लिए करियर के तौर पर एक और विकल्प मौजूद है. ऐसे छात्र जो अलग हटकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए बीवोक (b. Voc) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
इस डिग्री के आगे फेल हैं Ba, B.com और Bsc समेत कई डिग्रियां, करते ही मिलेगी नौकरी बीवोक (B.voc) 12

ऐसे स्टूडेंट, जो बारहवीं पास (12th pass Student) के बाद परंपरागत पढ़ाई जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उनके लिए करियर के तौर पर एक और विकल्प मौजूद है.  ऐसे छात्र जो अलग हटकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए बीवोक (B.Voc) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

क्या होता है बीवोक
बीवोक यानी बैचलर और वोकेशन (B.Voc), इसकी डिग्री भी वैसी ही होती है जैसे बीए,बीएससी और B.COM की होती है. इस डिग्री का सबसे बड़ा फायदा है कि ये पढ़ाई सीधे रोजगार से जोड़ती है. ये पाठ्यक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध एविंग क्रिश्चियन पब्लिक विद्यालय (Ewing Christian College Allahabad) के साथ ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी बीवोक की पढ़ाई की जाती है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तीन डिग्री कोर्स
Allahabad University के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेश्नल स्टडीज की तरफ से फूल प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी (62 सीट), मीडिया स्टडीज (50 सीट) के साथ ही फैशन डिजायन एंड टेक्नोलॉजी (50 सीट) में बीवोक कोर्स कराया जाता है.  यहां से मास्टर डिग्री एमवोक (M.Voc) भी किया जा सकता है. दोनों में पचास-पचास सीटें हैं. इसके लिए आवेदन इस समय इविवि प्रवेश की Website पर लिए जा रहे हैं.
 
ईश्वर शरण कॉलेज हैं B.Voc के 2 कोर्स 
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज (Ishwar Sharan College) में फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नोलॉजी तथा आटोमोबाइल में B.Voc कोर्स संचालित किया जाता है.  इन दोनों कोर्स में 50-50 सीटें हैं. एडमिशन कॉलेज के स्तर से लिया जाता है. 

Online Teacher Transfer Apply 2022 : शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर हुई शुरू ऐसे करें , ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन,ये शिक्षक नहीं कर सकेंगे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Join whatsapp for latest update
Team Digital Education Portal

हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 3 कोर्स
हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में B.Voc के तीन कोर्स संचालित किए जाते हैं. यहां से जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइन एण्ड एम्ब्रायडी तथा साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में बीवोक किया जा सकता है. तीनों कोर्सों में 50-50 सीटें हैं.  इन पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

ECC में दो कोर्स में हो सकता है बीवोक
ईसीसी से फूड प्रोसेसिंग के साथ ही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल सर्विसेज में बीवोक किया जा सकता है. दोनों में 50-50 सीटें हैं. इसके लिए 12TH CLASS के सांइस के छात्र आवेदन कर सकते हैं. सामान्य और OBC अभ्यर्थियों के लिए 12TH में 50 और SC-ST अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य शर्त है।

Join telegram

BA-BSC की तरह वैलिड है डिग्री
B.Voc की डिग्री भी बीए और बीएससी की तरह तीन साल की होती है. इस डिग्री को लेकर कन्फ्यूजन था. इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने तीन अगस्त 2016 को एक लेटर इश्यू किया था. यूजीसी के तत्कालीन सचिव प्रोफेशर जसपाल एस संधू ने इस लेटर के जरिए बताया था कि बीवोक भी नौकरियों में ग्रेजुएट की तरह ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस यूजीसी एक्ट 1956 के सेक्शन 22(3) के तहत डिग्री कोर्स के तौर पर मान्य किया गया है. ये लेटर यूजीसी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|