
आवासीय शिक्षा योजना के तहत प्रवेश के लिए आवेदन 12 अप्रैल तक आमंत्रित
भोपाल। देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली से नौवीं कक्षा तक में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी से शुरू हुए हैं। पहली कक्षा में आनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। जिन अभिभावकों ने अभी तक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आनलाइन पंजीयन नहीं किया है वे 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
💥Govt Job💥 12वीं पास युवाओं के लिए बंधन बैंक में निकली…
Kvs class 1st Admission 2022
केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ऐसे में जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। अभिभावक केवीएस के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह दूसरी बार है, जब केवीएस ने आवेदन करने की तारीख बढ़ाई है।
अभी तक 11 अप्रैल तक अंतिम तारीख थी। सत्र 2022-23 से कक्षा पहली में पंजीयन के लिए अब बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 तक छह साल पूरी होनी चाहिए। केवीएस पहली कक्षा में दाखिले के लिए सूची भी देर से जारी करेगा। पहली सूची 25 अप्रैल तक जारी करने की संभावना है। वहीं दूसरी और तीसरी सूची मई में जारी किए जाने की संभावना है। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।
इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन स्कूलों में दूसरी से ऊपर की कक्षाओं में सीटें खाली हैं, वहां के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। वहीं दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी। राजधानी में पांच केंद्रीय विद्यालय है। मैदामील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है। अभिभावकों ने कहा कि बहुत दिनों से वे केवी के पंजीयन के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे थे। अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वे आवेदन करेंगे, लेकिन उम्र की सीमा बढ़ाने से कई अभिभावक खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि पहली कक्षा में कम उम्र में दाखिला कराने से बच्चों के मानसिक स्तर का विकास सही से नहीं हो पाता है।
आवासीय शिक्षा योजना के तहत प्रवेश के लिए आवेदन 12 अप्रैल तक आमंत्रित
केंद्र शासन के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लक्षित क्षेत्र में उच्च कक्षाओं में आवासीय शिक्षा योजना के लिए सात मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए 12 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। लिंक https://nta.ac.in या https://shreshta.nta.nic.in पर 12 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। यह प्रवेश परीक्षा कक्षा 9वीं व 11वीं की कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित है।
- #Today in Bhopal
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal