educationKvs

KVS ADMISSION 2022 : केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 प्रवेश के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों में होगा प्रवेश, जानिए पूरी प्रक्रिया एवं शेड्यूल

KVS ADMISSION 2022 : यदि आप केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय विद्यालय केवीएस में कक्षा 1 से 12 के लिए प्रवेश हेतु अब नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए टाइम टेबल जारी किया गया था जिसे अब संशोधित करके नया शब्द जारी किया गया है।

Edited 20220322 0821275189447387165571754 1
Kvs Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 प्रवेश के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों में होगा प्रवेश, जानिए पूरी प्रक्रिया एवं शेड्यूल 13

💁इस लेख में डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के द्वारा आप जान पाएंगे कक्षा 1 से 12 के लिए प्रवेश प्रक्रिया , शेड्यूल एवं आवश्यक जानकारी 👇

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए फरवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया गया है वही कक्षा एक के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी से प्रारंभ किया जा चुका है। चलिए जानते कक्षा 1 से 12 के लिए प्रवेश की पूरी प्रक्रिया मेरिट सूची एवं अन्य जानकारी प्रकाशित होने का दिनांक।

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश प्रक्रिया एवं शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है । यदि आप अपने बालक या बालिका को केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से पूर्व ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है । यदि आप अपने बालक या बालिका को केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से पूर्व ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा
Kvs एडमिशन 2022

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें

KVS class 1st admission complete schedule 2022

केंद्रीय विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि के पश्चात कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जो कि निम्न क्रम में होगी

  • शिक्षा के अधिकार अंतर्गत चयनित विद्यार्थी
  • सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी 1 एवं श्रेणी 2 में चयनित विद्यार्थी
  • उपरोक्त में शामिल आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन एवं चयनित पात्र विद्यार्थियों के प्रवेश का शेड्यूल

  1. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक प्रवेश प्रारंभ तिथि KVS class first online admission open date 28 February 2022
  2. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश के लिए अंतिम तिथि Class first admission and date 11 April 2022
  3. प्रवेश के लिए प्रारंभिक रूप से पात्र एवं प्रतीक्षारत विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन (Declaration of provisional select and wait list of registered candidates) first list on 18 April 2022 Monday
  4. द्वितीय प्रतीक्षा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन second waiting merit list publish of eligible students 25 April 2022 Monday
  5. तृतीय प्रतीक्षा मेरिट सूची का प्रकाशन Third waiting merit list publication 2 मई 2022 ( 2nd May 2022 Monday)
  6. सेवा श्रेणी वरीयता क्रम में चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन एवं प्रवेश यदि आरक्षित वर्ग की सीटों को सुरक्षित रखते हुए सीटें रिक्त हो तो (declaration of provisional selected list of candidates as per priority service category for undeserved seats if any keeping the left over reserved seat blocked) from 28 April 2022 to 2nd may 2022
  7. पर्याप्त मात्रा में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त नहीं होने पर ऑफलाइन रूप से द्वितीय विज्ञापन का प्रकाशन (शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना कक्षा 1 यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त ना हुए हो तो ऑफलाइन) (extended date of 2nd notification for offline registration for admission to be made under the RTE provision SC ST and OBC if sufficient application not received in online mode) notification on 10th may 2022 Registration from 10th may 2022 13th May 2022
  8. ऑफलाइन लिस्ट का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया (display of second list and admissions offline mode) 17th may 2022 to 23 May 2022

KVS admission from class 2nd to 12th (Except class 11th)

Kvs admission from class 2nd to 12th (except class 11th)
Kvs Admission 2022

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में होगी। इसके पश्चात कक्षा द्वितीय एवं आगे की कक्षाएं (कक्षा 11 को छोड़कर) मेंप्रवेश प्रक्रिया निम्नानुसार शेड्यूल में होगी।

  • केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से कक्षा 12 तक (कक्षा 11 को छोड़कर)सीटें रिक्त होने पर ऑफलाइन मोड में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि Registration for class 2nd onwards accept class 11th subject in offline mode to availability of vacancies in a particular class 🗓️ 8 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक from 8th April 2022 Friday 263 April 2022 Saturday
  • कक्षा 2 से कक्षा 12 तक (कक्षा 11 को छोड़कर) के विद्यार्थियों की चयन सूची का प्रकाशन Declaration of selected candidates list for class 2nd onwards 🗓️👉 21 अप्रैल 2022 गुरुवार 21st April 2022 Thursday
  • कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश शेड्यूल kvs admission for class 2nd onwards schedule 🗓️👉 22 April 2022 Friday to 28 April 2022 Thursday 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार से 28 अप्रैल 2022 गुरुवार तक
  • कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि (last date of admission for all classes accept class 9th) 30 जून 2022

KVS admission in class 11th for Kv Students केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया एवं शेड्यूल 2022

  • केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्रा का कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीयन for kv students registration for admission class 11th within 10 days after declaration of class 10th result
  • केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश प्रक्रिया (KV students display of admission list and admission for class 11th) 🗓️👉 within 20 days after declaration of class 10th result

KVS admission in class 11th for New Students केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया एवं शेड्यूल 2022

  • नए विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण एवं प्रवेश सूची जारी करना तथा प्रवेश की तिथियां (रिक्तियां होने की स्थिति में) non kevi students registration display aap admission list and admission in class 11 ( subject to availability of vacancies) 🗓️👉 केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात अर्थात कक्षा दसवीं के रिजल्ट घोषणा के 20 दिन पश्चात after the admission of KV student in class 11th
  • कक्षा 11 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि last date of admission for class 11th new students 🗓️👉 सीबीएसई के द्वारा कक्षा दसवीं के रिजल्ट की घोषणा के 30 दिन तक 30 days from the date of declaration of class 10th result by CBSE

Kvs admission 2022 : प्रवेश के दौरान आवश्यक जानकारियां

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निम्नानुसार बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

Join whatsapp for latest update

समस्त पंजीकृत बच्चों की सूची ,प्रवेश योग्य बच्चों की सूची एवं प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी वार सूची ,प्रतीक्षा सूची व उत्तर वरती सूचियों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ विद्यालय की वेबसाइट पर देना अनिवार्य होता है। अतः विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया संबंधित संपूर्ण जानकारी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है आप वहां इसे देख सकते हैं।

List of children, registered list of eligible children, category wise list of provisionally selected children, waiting list and subsequent list to be compulsory displayed on the website of the kendriya vidyalaya concerned ; in addition to display on schools notice board.

Join telegram

यदि पंजीकरण हेतु निर्धारित प्रारंभिक अंतिम तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश का दिन है तो अगला कार्य दिवस स्वीकार्य होगा।

If any of these dates happens to be public holiday the next working day shall be treated as opening closing dates.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|