KVS Admissions 2022: केवीएस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें डिटेल्स Digital Education Portal

Kendriya Vidyalaya Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए बच्चों के पास बड़ा मौका है। आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की कक्षा 1 के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें।
नियमों के मुताबिक कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च के आधार पर जाएगी। वहीं कक्षा 11 में एडमिशन के लिए आयु का कोई प्रतिबंध नहीं है। कक्षा 12 में एडमिशन के लिए भी कोई आयुसीमा नहीं रखी गई है।
यहां एडमिशन के लिए अनुसूचित जाति के लिए 15% सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% सीटें और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) के लिए 27% सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा 3% सीटें दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
बच्चों के एडमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र – सिविल सर्जन, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि की जरूरत पड़ेगी। बच्चों के माता पिता को ये सलाह दी जाती है कि वे इन दस्तावेजों को पहले से तैयार कर लें।
वहीं कक्षा 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अप्रैल, 2022 से शुरू की जाएगी। इसकी आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होता है और ना ही बच्चों के माता-पिता को कोई इंटरव्यू देना होता है। यहां एडमिशन लॉटरी सिस्टम के जरिए होता है। इसके अलावा यहां कैटेगरी के हिसाब से आरक्षण भी होता है।
केंद्रीय विद्यालय शाजापुर ‘प्रवेश सूचना 2022-23
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 28.02.2022 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 21.03.2022 सायं 07:00 बजे तक किया जा सकेगा । प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट और एंड्राइड एप्प दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिय न्यूनतम आयु 06 वर्ष होनी अनिवार्य है ।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्राइड मोबाइल एप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध है। एप डाउनलोड करने और इनस्टॉल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि पोर्टल और एप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें ।
कक्षा 2 एवं 2 से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 08.04.2022 प्रात: 09:00 बजे से दिनांक 16.04.2022 सायं 03:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड ) द्वारा किया जा सकेगा ।
सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2022 से होगी ।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal