लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 : 14 अक्टूबर को मनेगा राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव, 21 हजार 550 लाड़लियों को 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन अंतरण, स्नातक के बाद लड़कियों को मिलेंगे 20000 रुपए;

सीएम श्री @ChouhanShivraj ने निवास पर भोपाल के मिंटो हाल में 14 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय
#लाडली_लक्ष्मी_उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि बेटियों को केवल पूजना ही नहीं बल्कि उन्हें बचाना और सबकी लाड़ली बनाना हमारी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों की समृद्धि और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवनों में वर्चुअल माध्यम से बालिकाओं को जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की 21 हजार 550 लाड़लियों को 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन अंतरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम का प्रत्येक गांव, आंगनबाड़ी केन्र्य , समस्त परियोजनाओं, जनपदों, नगरपालिका, जिला मुख्यालय पर टीवी, कंप्यूटर, लेपटाप, मोबाइल एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण सुनिश्चित किया जाए।
श्री चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को और अधिक बेहतर बनाए जाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए जनता से सुझाव लिए जाएं। साल में एक दिन तय करके लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। स्वागत लक्ष्मी योजना को सुदृढ़ करने के लिए भी प्रयास किए जाएं।
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को बेहतर बनाने के लिए सभी लाड़लियों के 12वी उत्तीर्ण करने बाद स्नातक और व्यवसायिक कार्यक्रम में कम से कम दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करने पर उनके संबंधित संस्थाओं में प्रवेश पर 20 हजार रूपए की राशि देने का सुझाव दिया गया।
प्रदेश भर में लाडली लक्ष्मी दिवस का आयोजन उत्सव के रूप में राज्य, जिला, ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए। लाडली लक्ष्मी पंजीयन के समय जन्म प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री के संदेश के साथ जारी किया जाए।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal