education

LIC Home Loan वालों को होली पर बड़ा तोहफा, नहीं जमा करनी होगी 6 EMI, जानें पूरी बात

LIC Housing Finance ने अपने लाखों ग्राहकों को होली से पहले खुशखबरी दी है. कंपनी ने 6 ईएमआई माफ करने का ऐलान किया है.

Lic home loan

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ के मुताबिक, अपनी विशेषताओं के कारण गृह वरिष्ठ स्कीम जुलाई 2020 में लॉन्च होने के बाद से अच्छी तरह से उठा है. एलआईसी ने 3000 करोड़ रुपये के करीब 15,000 लोन दिया है.

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की हाउसिंग फाइनेंस इकाई LIC Housing Finance ने Griha Varishtha स्कीम के तहत होम लोन लेने वालों के लिए बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने इस योजना के तहत लोन लेने वालों के लिए 6 EMI माफ करने का ऐलान किया है. गृह वरिष्ठ योजना का लाभ उन सैलरीड इंडिविजुअल और पेंशनर्स को मिलता है जो डिफाइन्ड बेनिफिट पेंशन स्कीम यानी DBPS के तहत कवर होते हैं.

LIC Housing Finance की घोषणा के मुताबिक 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं ईएमआई नहीं चुकानी होगी. जब ये ईएमआई ड्यू होंगी तब यह खुद प्रिंसिपल अमाउंट से अडजस्ट हो जाएंगी. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन इस समय 15 करोड़ तक का होम लोन 6.9 फीसदी की दर पर उपलब्ध करवा रहा है. हालांकि इसके लिए कस्टमर का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना जरूरी है.

गृह वरिष्ठ एक यूनिक होम लोन प्रोडक्ट है जिसमें लोन लेने वाले की उम्र 65 साल तक हो सकती है. वह अपने नाम पर 80 साल तक यानी 15 सालों के लिए लोन उठा सकता है. लोन की अवधि अधिकतम 30 सालों के लिए हो सकती है. इस स्कीम का फायदा रिटायर्ड या पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी, रेलवे, डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस स्कीम का फायदा मिलता है.

जुलाई 2020 में लॉन्च हुआ था यह प्रोडक्ट

इस स्कीम को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ यशवंत गॉड ने कहा कि जब से इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया है, इसकी अच्छी मांग दिख रही है. अब तक इस स्कीम के अंतर्गत 3000 करोड़ के 15 हजार होम लोन बांटे जा चुके हैं. यह एक लॉएलिटी बेनिफिट है जो कस्टमर्स को दिया जा रहा है.

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|