Apprentice JobeducationMp newsvacancy

मध्यप्रदेश रोजगार अप्रेन्टिसशिप भर्ती : ग्वालियर में अपरेंटिस भर्ती 28 दिसंबर को, वेतन ₹15000 रुपए प्रतिमाह, यहां करे आवेदन

मध्य प्रदेश में आईटीआई डिप्लोमा धारियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर : ग्वालियर में 28 दिसंबर को अपरेंटिस भर्ती आयोजन किया जा रहा है। इसमे मध्य प्रदेश के शासकीय / निजी आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते है।

सैमसंग डिस्प्ले प्रा.लि. नोएडा के लिए ग्वालियर आईटीआई में 28 दिसंबर को होगा अप्रेन्टिसशिप ड्राइव का आयोजन

रिक्त पद

सैमसंग डिस्प्ले प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के लिए ग्वालियर आईटीआई में आयोजित होने वाले अप्रेंटिसशिप ड्राइव में कुल 250 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा

अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष 6 माह तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक नीचे दी गई लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए

20211223 1801322530775186921126586
मध्यप्रदेश रोजगार अप्रेन्टिसशिप भर्ती : ग्वालियर में अपरेंटिस भर्ती 28 दिसंबर को, वेतन ₹15000 रुपए प्रतिमाह, यहां करे आवेदन 8

योग्यता

अपरेंटिस भर्ती के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

वेतन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए कुल अनुमानित सी.टी.सी. 15,000 रूपये प्रतिमाह मिलेगा।

Join whatsapp for latest update

आवेदकों को रु. 9610/- प्रतिमाह + निःशुल्क कैंटीन + परिवहन सुविधा + वन टाइम सेटलमेंट अलाउंस – रु. 3000/- + फेस्टिवल बोनस (वार्षिक) – रु. 9610/- + उपस्थिति भत्ता रु.1000/- तक + नाईट शिफ्ट भत्ता रु.100/- प्रति रात्रि देय होगा (कुल अनुमानित CTC रु. 15000/- प्रतिमाह है)। उक्त के अतिरिक्त मेडिकल कवर कार्ड सुविधा भी प्रदाय की जाएगी, जिसके द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं ट्रेड से सम्बंधित सरल बहु-विकल्पीय प्रश्न (Objective Type Question) पूछे जाएंगे। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे।

Join telegram

अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर के अप्रेंटिसशिप प्रकोष्ठ द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी।

अप्रेंटिसशिप भर्ती : स्थान एवं समय

दिनांक 28.12.2021 को प्रात: 9.30 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर में नॉएडा उत्तर प्रदेश से सैमसंग ग्रुप की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग डिस्प्ले नॉएडा प्रा. लिमिटेड में 250 अप्रेंटिस पदों की भर्ती हेतु अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

28 दिसंबर 2021 | सुबह 9:30 बजे से आईटीआई, ग्वालियर

संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर में नॉएडा उत्तर प्रदेश

अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक

Online Registration for Samsung Noida Apprenticeship Drive at Govt Divisional ITI Gwalior on 28 December 2021

समस्त को सूचित किया जाता है कि अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/EfEQpu2GnhHGNao87 पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है।

  • अप्रेंटिसशिप ड्राइव में शामिल होने के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर जाएं
    👇👇
  • https://t.co/UHab4udDB4

हेल्पलाइन नंबर

अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार श्री भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content