Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
इंदौर को बड़ी सौगात देगे CM शिवराज, विकास कार्यो का करे गए भूमि पूजन।
education

इंदौर को बड़ी सौगात देगे CM शिवराज, विकास कार्यो का करे गए भूमि पूजन।

इंदौर को बड़ी सौगात देगे CM शिवराज, विकास कार्यो का करे गए भूमि पूजन।

N20996402059da8f68896cd0405dd0de8986400481294cd8fabfaa81e2aa841f9c1404f1e4
इंदौर को बड़ी सौगात देगे Cm शिवराज, विकास कार्यो का करे गए भूमि पूजन। 8

इंदौर को बड़ी सौगात देगे CM शिवराज

1.इंदौर(मध्य प्रदेश)

इंदौर: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौरवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे शुक्रवार को दस मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे.237 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बना अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है. अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी और आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा रहेगी. यह अस्पताल 402 बिस्तरों का है.

इस अस्पताल के शुरू होने से कोरोना मरीजों की जांच की भी अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी.

यहां आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त अतिरिक्त बेड मिल जाएंगे. कोरोना संक्रमण के दौरान इस अस्पताल को शुरू करने के प्रयास अप्रैल महीने से ही चल रहे हैं. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारम्भ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल द्वारा 24 PGMO, 112 मेडिकल ऑफिसर, 253 नर्सेस, 204 सफाई कर्मचारी एवं 102 सुरक्षाकर्मी के पद स्वीकृत किए गए हैं.

स्वच्छ शहर को और सुंदर बनाने की पहल:

इंदौर में स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के साथ सीएम शिवराज गीले कचरे के निपटान के लिए बायो-मेथेनाईजेशन प्लांट का भूमिपूजन करेंगे. देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 500 टन प्रतिदिन क्षमता का बायो-मेथेनाईजेशन प्लांट इनवायरमेंटल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड सर्विस लिमिटेड (EESL) के माध्यम से स्थापित कराया जा रहा है. उक्त प्लांट स्थापना का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाना प्रस्तावित है

विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी सौगात के रूप में 155 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे. इनमें मुख्य रूप से जल प्रदाय, सड़क, विद्युत सुविधा के विस्तार, तालाब संरक्षण सहित अन्य कार्य शामिल है.यह कार्य पूर्ण हो जाने से जल आपूर्ति की सुविधाओं का विस्तार होगा, सड़कों का जाल बढ़ेगा, जल निकासी की समुचित व्यवस्था होगी, नागारिकों को सौदर्यीकृत तालाब मिलेंगे.

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|