शाजापुर के बालक देवराज का लिवर ट्रांसप्लांट कराएगी मध्य प्रदेश सरकार Digital Education Portal

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवराज के पिता चुन्नीलाल से मुख्यमंत्री आवास में की चर्चा !डाक्टरों से बात करके इलाज करने के दिए निर्देश।
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनशीलता दिखाते हुए शाजापुर की कालापीपल तहसील के ढाबला धीर गांव के बालक देवराज मेवाड़ा का लिवर ट्रांसप्लांट कराने का निर्देश दिया है। रविवार को देवराज के पिता चुन्नीलाल से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी खर्च पर इलाज कराने का निर्णय लिया।
देवराज की मां सुनीता बाई लिवर देने के लिए तैयार है, लेकिन ट्रांसप्लांट कराने पर खर्च बहुत आता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इलाज कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवराज मेवाड़ा का लिवर ट्रांसप्लांट सरकार द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने सचिवालय के अधिकारियों को भोपाल के निजी अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि गरीब परिवारों की ऐसी कठिन परिस्थितियों में सहायता के लिए राज्य सरकार हमेशा सक्रिय और संवेदनशील रही है।
- #liver transplant
- #Shajapur child Devraj
- #Madhya Pradesh government
- #Madhya Pradesh news
- #cm shivraj singh chouhan
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal