education

डीपीएस के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

डीपीएस के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन फरीदाबाद। मॉर्डन डीपीएस स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का विरोध लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने ट्यूशन व ट्रांसपोर्ट फीस के लिए जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं जबकि स्कूल प्रबंधन नाम काटने की धमकी दे रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा और मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी को ज्ञापन सौंपा। दोनों अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
अभिभावक मीनाक्षी और अनु ने बताया कि 8 जुलाई को चेयरमैन एफएफआरसी कम मंडलायुक्त संजय जून ने स्कूल को आदेश दिया था कि हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार अभिभावक से पिछले वर्ष की ट्यूशन फीस ही ली जाए, जो कि 7000 रुपये थी।

उसे अभिभावक देने के लिए तैयार हैं, मगर स्कूल 9560 रुपये मांग रहा है। रुपये न देने पर बच्चों की ऑनलाइन कक्षा बंद कर दी गई है। अभिभावकों का आरोप है कि प्राचार्य यूएस वर्मा फोन पर अभिभावकों को बच्चे का नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। अब स्कूल प्रबंधक हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले के मद्देनजर ट्रांसपोर्ट फीस, एनुअल चार्ज व अन्य फंड की भी मांग कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने कोई भी नया आदेश नहीं निकाला है। आज भी हरियाणा सरकार के पिछले आदेश ही लागू हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|