मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 : प्राथमिक शिक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत रिक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदों के विरुद्ध मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 के लिए योग्यता धारी आवेदक ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2021 से एमपी पीईबी अथवा एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट से कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2020 के अनुक्रम में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के संबंध में सूचना
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विज्ञापन क्र. 13/2019-20 के माध्यम से | पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 में उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए थे, जिसकी परीक्षा माह मार्च 2022 में प्रस्तावित है।
मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों हेतु भी पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग हेतु प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 के लिए केवल नवीन आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र पी.ई.बी. की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से दिनांक 14.12.2021 से 28.12.2021 तक आमंत्रित किये जायेंगे। इस अवधि में भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन दिनांक 02.01.2022 तक किया जा सकता है। |
पूर्व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी रहेंगे संयुक्त परीक्षा के लिए मान्य, नहीं करना होगा दोबारा आवेदन
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे पुराने आवेदकों को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्य प्रदेश जनजाति विभाग अंतर्गत रिक्त प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मान्य किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 हेतु पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 में आवेदित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में भरे गये एवं नवीन भरे जाने वाले आवेदन पत्र दोनों विभागों के पदों हेतु मान्य होंगे।
Madhya Pradesh professional examination Board primary teacher eligibility test
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ मुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नवीन आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था अथवा आवेदन करने से चूक गए थे ऐसे आवेदक 14 दिसंबर से नवीन आवेदन कर पाएंगे। इस बार नवीन आवेदकों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिला है।
