ActivityeducationEducational News

गौरैया संरक्षण दृष्टि समन्वित शैक्षिक पत्रिका का जिलाधीश ने किया विमोचन

◼️ शाजापुरl 19 सितंबर 2020
◼️” हमारे घर बड़े और दिल इतने छोटे कि उनमें नन्ही सी गौरैया भी नहीं आ पा रहीl घर-घर की चिड़िया अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैl”

इस छोटे आकार वाले पक्षी का कभी इंसान के घर में बसेरा हुआ करता था और बच्चे बचपन से इसे देखते हुए बड़े हुआ करते थे।

गौरैया संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल करते हुए सदैव उन्मुक्त रूप से चहकने वाले विद्यार्थियों एवं उनको चहकाने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षक संवर्धित, विद्यार्थी उन्मुखी प्रविष्टियों से सृजित मासिक ई-पत्रिका ” गौरैया” के प्रथम अंक का जिलाधीश श्री दिनेश जैन द्वारा शुक्रवार को विमोचन किया गयाl

के नवाचारी शिक्षकों के शैक्षिक नवाचार समूह के शिक्षकों द्वारा उक्त पत्रिका को संपादित किया गयाl जिसमें प्रत्येक माह जिले के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय प्रविष्टियों का संकलन कर नि:शुल्क संपादन किया जाएगा, जिससे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया जा सके।

श्री दिनेश जैन ने गौरैया संरक्षण में शिक्षकों के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिले में शिक्षकों के संवर्धन एवं विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि में उक्त कदम प्रभावी रहेगा।

Copy-of-गौरैय्या-1

विमोचन के दौरान समूह के लोकेश राठौर, संजय कुमार सोनी, दिलीप जायसवाल, अखिलेश सोनी, अखलाक कुरेशी, आनंद शर्मा उपस्थित रहे।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|