Govt SchemeMp Scheme

मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट कैसे चेक करे – Madhya Pradesh Voter List – Digital Education Portal

Kaise Nam Dekhe MP Voter List me | मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट कैसे देखे | Madhya Pradesh Voter List Kaise Dekhe | Voter List Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे | Madhya Pradesh Voter List Download |

Kaise nam dekhe mp voter list me | मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट कैसे देखे | madhya pradesh voter list kaise dekhe | voter list madhya pradesh | मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे | madhya pradesh voter list download |

मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट (Madhya Pradesh Voter List) के बारे मे-

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट Madhya Pradesh Voter List के बारे में क्योंकि काफी लोग मध्यप्रदेश में ऐसे है जिन्हें लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी नही होने की वजह से मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में अपना नाम नही देख पाते है इसे लोगों को अब आसानी होने वाली है क्योंकि निर्वाचन चुनाव आयोग मध्यप्रदेश की और से मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट Madhya Pradesh Voter List जारी की गई है ये लिस्ट जैसा की आप सभी जानते है जब भी चुनाव की तारीख तय की जाती है तो विभाग एक लिस्ट जारी करता है जिनके नाम इस मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट Madhya Pradesh Voter List में शामिल किये जाते है वही व्यक्ति वोट डाल पाता है जो लोग लिस्ट में अपना नाम जुडवाना चाहते हैबिहार वोटर लिस्ट 2021: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची विथ फोटो – Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

उन्हें मध्यप्रदेश वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करना होता है जिनके नाम मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में शामिल नही किये गये है उन्हें वोट डाल का अधिकारी नही दिया जाता है वोटर लिस्ट मध्यप्रदेश Madhya Pradesh Voter List में अपना नाम चैक करने के लिए आर्टिकल में निचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसे ध्यान से पढकर आप अपना नाम ऑनलाइन घर बैठे फ़ोन की मदद से चैक कर सकते है

MP Nrega Job Card List – 2022 – मध्यप्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

योजना मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट
स्थान मध्यप्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in/
अपडेट 2022
वोटर लिस्ट का उदेश्य घर बैठे लिस्ट में नाम देख सके

मध्यप्रदेश वोटर कार्ड लिस्ट का उदेश्य क्या है?CEO Voter List 2021-22: डाउनलोड State Wise Direct Link, नई वोटर लिस्ट – Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

पहले चुनाव आयोग की और से वोटर लिस्ट को ऑफलाइन जारी किया जाता था जब भी राज्य में चुनाव तय होते तो विभाग एक लिस्ट Madhya Pradesh Voter List जारी करता जिसमे जिन लोगों के नाम शामिल किये जाते व्ही व्यक्ति होने वाले चुनाव में मतदान कर पाता था लिस्ट में नाम देखने के लिए ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीकी कार्यालय में जाना होता था जिसके कारण उन्हें वहां पर काफी समय भी लग जाता था लोगों की इस परेशानियों को दूर कर दिया गया है और इस मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट Madhya Pradesh Voter List को लेकर मुख्य उदेश्य यही है की लोग अब सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटे

MP Voter List 2021: मध्य प्रदेश मतदाता सूची, ceomadhyapradesh.nic.in Electoral Pdf – Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

अपने घर बैठे लिस्ट में नाम देख सके ताकि उनके समय की बचत हो सके और परेशानियों से मुक्ति मिल सके जिनके नाम लिस्ट में नही शामिल किये गये है वह अब अपना नाम लिस्ट ,में जुडवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ताकि होने वाले वोट में व्यक्ति अपना मतदान कर सके इसके ऑनलाइन आवेदन की विधि भी आर्टिकल में निचे दर्शाई गई है जिसके जिसके जरिये ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है

Join whatsapp for latest update

मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट जिला वाइज (MP Voter List District Wise)-

  • देवास वोटर लिस्ट
  • दमोह वोटर लिस्ट
  • अगर मालवा वोटर लिस्ट
  • बडवानी वोटर लिस्ट
  • छतरपुर वोटर लिस्ट
  • बैतूल वोटर लिस्ट
  • दतिया वोटर लिस्ट
  • अनुपपुर वोटर लिस्ट
  • भिंड वोटर लिस्ट
  • बालाघाट वोटर लिस्ट
  • अलीराजपुर वोटर लिस्ट
  • अशोकनगर वोटर लिस्ट
  • छिंदवाड़ा वोटर लिस्ट
  • भोपाल वोटर लिस्ट
  • बुरहानपुर वोटर लिस्ट
  • मुरेना वोटर लिस्ट
  • हरदा वोटर लिस्ट
  • धार वोटर लिस्ट
  • खंडवा वोटर लिस्ट
  • कटनी वोटर लिस्ट
  • इनडोर वोटर लिस्ट
  • मंदसोर वोटर लिस्ट
  • जबलपुर वोटर लिस्ट
  • डिंडोरी वोटर लिस्ट
  • झाबुआ वोटर लिस्ट
  • खरगोन वोटर लिस्ट
  • मंडला वोटर लिस्ट
  • गुना वोटर लिस्ट
  • ग्वालियर वोटर लिस्ट
  • होसंगाबाद वोटर लिस्ट
  • हरदा वोटर लिस्ट
  • शिवनी वोटर लिस्ट
  • रीवा वोटर लिस्ट
  • रायसेन वोटर लिस्ट
  • पन्ना वोटर लिस्ट
  • राजगढ़ वोटर लिस्ट
  • सागर वोटर लिस्ट
  • सीहोर वोटर लिस्ट
  • नीमच वोटर लिस्ट
  • रतलाम वोटर लिस्ट
  • नरसिंगपुर वोटर लिस्ट
  • विदिशा वोटर लिस्ट
  • सीधी वोटर लिस्ट
  • श्योपुर वोटर लिस्ट
  • उज्जेन वोटर लिस्ट
  • शहडोल वोटर लिस्ट
  • शाह्न्जपुर वोटर लिस्ट
  • शिवपुरी वोटर लिस्ट
  • टीकमगढ़ वोटर लिस्ट
  • उमरिया वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट की मुख्य विशेषताएं क्या है?

  • लिस्ट में नाम देखने के लिए लोगों को बार बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए वोटर लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है
  • जिन लोगों के नाम मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में आयेगे वह चुनाव में अपना वोट डाल पायेगे
  • बार बार कार्यालय जाने की बजाय अब आप अपने घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है इससे आपके समय की काफी अधिक बचत हो जायेगी
  • जिन्होंने मध्यप्रदेश वोटर कार्ड नही बनवाया है वह अब ऑनलाइन घर बैठे लिस्ट में अपना नाम देख सकते है
  • जिन लोगों की आयु 18 साल की हो गई है वह वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

मध्यप्रदेश वोटर कार्ड के लिए दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण
  • ड्राइविंग लाइसेंस

मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट कैसे चैक करे (MP Voter List)?

  • अगर आप मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में नाम चैक करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम इसकी ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद इसका मुख्य पेज खुल जाएगा
  • मुख्य पेज में आपको Electoral Roll का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है जिस प्रकार निचे फोटो में दिखाया गया है
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको General Electoral का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर दे
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list1
  • इसके बाद जो अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको जिले का चयन करना है तथा आपको असेम्बली का चयन करना होगा
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list3
  • इसके बाद आपको इसमें केप्चा कोड भरना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज और खुल जाएगा जिसमे आपके क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के नाम की लिस्ट ओपन हो जायेगी अप अपने मतदान केंद्र के ऑप्शन के आगे View के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list4
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने क्षेत्र के अभी वोटरों की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे आप भी अपना नाम खोज सकते है

मध्यप्रदेश वोटर कार्ड कैसे बनाये?

  • यदि आपके पास वोटर कार्ड नही है तो आप सबसे पहले आवेदन फॉर्म के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जिसके बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • मुख्य पेज में आपको Download Forms का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list5
  • डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल जाएगा जिसमे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इसमें से Form 6 के ऑप्शन के निचे हिंदी भाषा या फिर अंग्रेजी भाषा दिखाई देगा जिसमे आपको फॉर्म जिस भाषा में डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कर दे
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list6
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वोटर कार्ड फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल ले
वोटर लिस्ट कैसे चेक करे madhya pradesh voter list7
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में जो जो जानकारियाँ पूछी गई है उसे सही सही दर्ज करना है तथा एक एक फोटो कोपी बताये गये दस्तावेजों की लगानी है
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है
  • जमा करने के कुछ ही दिनों बाद आपके फॉर्म को चैक करके विभाग की और से आपका नाम सूचि में डाल दिया जाएगा

मध्यप्रदेश वोटर कार्ड हेल्पलाइन नंबर-

  • 0755-2550446,2551282,2571924

FQA-मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट-

Q. वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने तथा मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?/

Ans. https://ceomadhyapradesh.nic.in/

Join telegram

Q. मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट कब जारी की गई है?

Ans. निर्वाचन आयोग की और से हर वर्ष वोटर लिस्ट जारी की जाती है

Q. वोटर आईडी कार्ड का मुख्य उदेश्य क्या है?

Ans. लोग घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम देख सके ताकि उन्हें लिस्ट में नाम चैक करने के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े

Q. मध्यप्रदेश वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans. 18 साल

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|