Knowledge

Mobile portability : मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के क्या है नियम जाने तरीके

Mobile portability मोबाइल नंबर पोर्ट स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.
पोर्ट कराने के नियम : ज्यादातर काम हम घर बैठे ही अपने फोन के जरिए कर लेते हैं. कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से हमारे कई काम अटक जाते हैं और हम दूसरे नेटवर्क की तलाश में जुट जाते हैं, लेकिन हमारे सामने ये समस्या आती है कि अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे कराएं. आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान बताएंगे तो आइए जानते हैं कैसे अपना नंबर पोर्ट करवाएं.

Mobile portability 90 दिन पुराना नंबर नहीं होगा पोर्ट

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम नवंबर तक आती रहेगी राशि 8.67 करोड़ ऐसे करें चेक किसानों तक पहुंचे 2-2 हजार आप भी जल्दी करें रजिस्ट्रेशन(Opens in a new browser tab)

अगर आपको अपना नंबर पोर्ट करवाना है तो कम से कम 90 दिन तक आपके द्वारा आपके मौजूदा नंबर का इस्तेमाल होना चाहिए. किसी भी नए नंबर को 90 दिन से पहले पोर्ट नहीं करवा सकते. वहीं अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन यूज करते हैं तो आपका कोई बैलेंस ड्यू नहीं होना चाहिए. अगर आपका कोई बैलेंस ड्यू है तो आपका नंबर पोर्ट नहीं हो पाएगा.

ऐसे पोर्ट करवाएं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट

व्हाट्सएप अगर डिलीट हो गए हैं व्हाट्सएप मैसेज तो ना हो परेशान ऐसे करें रिकवर(Opens in a new browser tab)

नंबर पोर्ट करवाने के लिए ये तय करें कि आपको कौनसा नेटवर्क लेना है. इसके बाद आपको यूपीसी यानि यूनिक पोर्टिंग कोड जनेरेट करना पड़ेगा. इसको जनरेट करने का तरीका बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको 1900 पर एक एसएमएस भेजना होता है. जो मैसेज है. portmobile number. ये मैसेज आप सैंड कर दीजिए. इसकी थोड़ी देर बाद आपके पास 1901 नंबर से एक एसएमएस आएगा. इस मैसेज में एक यूनिक पोर्टिंग कोड लिखा होगा.

पोर्ट कराने के नियम इन डाक्यूमेंट की होगी जरूरत

UPI digital payment security tips फिशिंग अटैक अगर आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो जान ले यह कुछ खास बातें वरना हो सकता है भारी नुकसान(Opens in a new browser tab)

इसके बाद जिस नेटवर्क का नंबर हम लेना चाहते हैं उस सर्विस प्रोवाइडर के पास जाकर ये यूनिक पोर्टिंग कोड बताना होगा. साथ ही साथ आपको आधार कार्ड भी ले जाना होगा. अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस अलग है तो आपको एक लोकल एड्रेस की आईडी साथ में ले जानी होगी. आई़डी जमा होने के बाद आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा और आपको एक नई सिम दे दी जाएगी.

Join whatsapp for latest update

एक हफ्ते में एक्टीवेट होगी नई सिम

एक हफ्ते के अंदर आपके पास पोर्टिंग का मैसेज आ जाएगा जिसमें पोर्टिंग की डेट दी गई होगी. जिस दिन की डेट दी गई होगी उस आपके पुराने नंबर के सिग्नल अचानक गायब हो जाएंगे. सिग्नल जाने के बाद आप नई सिम अपने फोन में डाल सकते हैं और नए नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|