MP की टॉपर बेटी को मोदी की बधाई: CBSE 10वीं में भोपाल की वनिशा पाठक के 99.8 अंक; कोरोना में माता-पिता खोए, भाई को संभाला; कविता लिखी- पापा, आपके बिना टूटी नहीं हूं Digital Education Portal

भाई के साथ टॉपर वनिशा।
पापा आपके बिना भी टूटी नहीं हूं।।
आपके सपनों को पूरा करने जितनी भी बार हारूं, उतनी बार अपने आप उठूंगी।।
मैंने अपने जख्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और आज भी मजबूती से खड़ी हूं।।
मुझे पता कि आप आज भी मुझे कहीं से देख रहे हैं, मैं आपके लिए सम्मान का कारण होंगी।।
कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुकी भोपाल की 16 साल की टॉपर वनिशा पाठक। उसने अपनी भावनाएं कुछ इस तरह शब्दों से बयां करने की कोशिश की है। महामारी में माता-पिता को खो दिया, लेकिन जज्बा नहीं खोया। वनिशा बताती है कि जब मां और पापा अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे थे, उस दौरान भी वह घर पर पढ़ाई के साथ 10 साल के छोटे भाई विवान को संभाले थी। उसने हिम्मत नहीं हारी।
सभी परेशानियों और तकलीफों को पार करते हुए उसने CBSE 10वीं बोर्ड में 99.8% अंकों के साथ टॉप किया है। उसकी इस सफलता पर प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) से फोन पर बधाई दी गई। हालचाल भी जाना। अशोका गार्डन में रहने वाली वनिशा के पिता जितेंद्र पाठक प्राइवेट जॉब करते थे, जबकि उनकी मां डॉक्टर सीमा पाठक सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक थीं।
वनिशा कहती है… पापा का ड्रीम IIT और मम्मी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनता देखना चाहती थीं। अब दोनों नहीं हैं, तो दोनों के सपने पूरे करना चाहती हूं। मम्मी और पापा अप्रैल में एक ही दिन हॉस्पिटलाइज हो गए थे। उन्हें कोरोना हो गया था। कभी बात होती थी, कभी नहीं होती थी। उस दौरान घर पर मैं सिर्फ अपने छोटा भाई विवान के साथ रह रही थी। मम्मी पापा से जब बात होती थी, तो वे कहते थे कि वे जल्द ही ठीक होकर घर आ जाएंगे। तुम दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखना है।
मम्मी से आखिरी बार 2 मई को बात हुई थी। उन्होंने कहा था, बेटा विश्वास और हिम्मत रखना। सभी लोग ठीक होकर आते हैं, मैं भी आ जाऊंगी। उसके बाद, उनसे बात नहीं हो सकी। पापा से 10 मई को बात हुई। उन्होंने कहा, बेटा तुमने बहुत हिम्मत रखी है। थोड़ी और रखना। मैं और मम्मी जल्द ही लौटेंगे। उनकी डेथ होने पर पता चला कि मम्मी की पहले ही डेथ हो चुकी थी। पढ़ाई के साथ भाई का ध्यान रखती थी।
मम्मी-पापा के जाने के बाद उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मम्मी-पापा ने सीख दी थी कि जिंदगी में उतार और चढ़ाव आते रहते हैं। अच्छा समय हो, तो उसे इंजॉय करो। डाउन है तो संघर्ष करो। अब मैं उन्हीं के कदमों पर चलने की कोशिश कर रही हूं। मेरा सपना आईआईटियन बनने का है। यूपीएससी करूंगी। अभी मैं अपने मामा अशोक शर्मा के साथ शिवाजी नगर में रह रही हूं।
उस दौर की चर्चा करना भी मुमकिन नहीं
वनिशा कहती है कि उस दौरान कुछ समझना भी बहुत मुश्किल होता था। मेरा ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर ही रहता था। पापा-मम्मी मुझसे ज्यादा कुछ काम नहीं करवाते थे, इसलिए घर के कागजात और दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। इमोशनली बहुत तनाव में थी। उनकी डेथ के बाद डॉक्यूमेंटेशन और डेथ सर्टिफिकेट के लिए काफी परेशान होना पड़ा, क्योंकि मुझे कुछ भी पता नहीं था।
बुआ ने आकर हमें संभाला। मामा ने सब कुछ किया। शायद वह समय और भी ज्यादा पेनफुल था, क्योंकि उस दौरान अपने आप को संभालना, भाई का ध्यान रखना। इसी दौरान फॉर्मेलिटी पूरी करना। सब कुछ हमारे लिए मुश्किल भरा रहा। अब मैं इससे आगे निकल चुकी हूं। मेरा उद्देश्य मम्मी-पापा के सपनों को पूरा करना है।
मामा बोले- PMO ने वनिशा से बात की
वनिशा के मामा अशोका शर्मा ने बताया, उस दौरान बच्चों ने अकेले ही संघर्ष किया। हम भी संक्रमित थे। चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पा रहे थे। ठीक होने के बाद दोनों बच्चों को घर ले आया। दो महीने से दोनों बच्चे मेरे पास ही है। कोविड योजना के तहत अनाथ हुए बच्चे होने के कारण काफी खानापूर्ति करना पड़ी।
बच्चों के पास कुछ जानकारी नहीं होना और हमारे पास दस्तावेज नहीं होने से परेशानी हुई। हाल में बच्चों को कोविड योजना के तहत 5-5 हजार रुपए मिले हैं। PMO ऑफिस से भी फोन आया था। उन्होंने वनिशा से बात की थी। उन्होंने उसका हालचाल जाना। कहा- कोई परेशानी हो, तो वह सीधे संपर्क कर सकती है। मेरा पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |