पुराने वाहन जाएंगे कबाड़ में मोदी सरकार की नई नीति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , जानिए पूरी डिटेल

पुराने वाहन जाएंगे कबाड़ में मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी : आपके पास पुरानी गाड़ी है तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि पुरानी गाड़ी को अब कबाड़ में भेज दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जल्द एक नीति लेकर आ रही है। वैसे तो इस नीति पर काफी दिनों से बात चल रही है, लेकिन अमलीजामा पहनाया जाना बाकी है।हालांकि, अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि यह नीति जल्द लागू होगी। प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी बताया कि वाहनों की कबाड़ नीति का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और सभी संबंधित पक्षों ने इस पर राय दे दी है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि सरकार पुराने वाहन जाएंगे कबाड़ में मोदी सरकार की नई नीति , जानिए पूरी डिटेल को कबाड़ में बदलने की नीति लाने के लिये तैयार है।
UGC Guidelines और फाइनल ईयर परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज(Opens in a new browser tab)

इसके तहत बंदरगाहों के पास रीसाइकलिंग केंद्र बनाये जा सकते हैं। गडकरी ने कहा था कि पुरानी कारों, ट्रकों और बसों को कबाड़ में बदला जएगा। गडकरी के मुताबिक सरकार ने देश के बंदरगाहों की गहराई को 18 मीटर बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही वाहनों को कबाड़ बनाने वाले रीसाइकलिंग प्लांट बंदरगाहों के पास लगाये जा सकते हैं।
इससे प्राप्त सामग्री ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए उपयोगी होगी क्योंकि यह कारों, बसों और ट्रकों की विनिर्माण की लागत को कम करेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की प्रतिस्पर्धा बढ़ जायेगी। गडकरी के मुताबिक पांच साल के भीतर, भारत सभी कारों, बसों और ट्रकों का नंबर एक विनिर्माण केंद्र होगा, जिसमें सभी ईंधन, इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो-सीएनजी, एलएनजी, इलेक्ट्रिक के साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन सेल भी होंगे।