MP में स्कूलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू: भोपाल के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने लोक शिक्षण संचालनालय घेरा; अब हर दिन एक-एक जिले के संचालक आएंगे Digital Education Portal

गुरुवार से एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सबसे पहले भोपाल जिले स्कूल संचालकों ने लोक शिक्षण संचालनालय में विरोध प्रदर्शन किया।
MP बोर्ड के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से भोपाल के निजी स्कूलों ने लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव किया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया, अधिकारी के बदलते ही प्रशासन बदल गया।
आयुक्त जयश्री कियावत ने रिटायर होने के पहले सभी मांगें मान ली थीं, लेकिन उनके रिटायर्ड होते ही प्रशासन मुकर गया। इस कारण आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। पहले दिन भोपाल के स्कूल शामिल हुए। शुक्रवार को विदिशा और दूसरे जिले के स्कूल संचालक आएंगे। इसी तरह हर दिन एक-एक जिले से स्कूल संचालक आकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश भर में करीब 40 हजार प्राइवेट स्कूल हैं।
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
अध्यक्ष सिंह ने बताया, 12 अगस्त को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया गया था। एक दिन बाद 13 अगस्त को मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ब्लॉक और तहसील स्तर पर स्कूलों की चाभी डीईओ को सौंपने का कार्य किया गया। भोपाल में आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय को चाभी सौंपी थी। प्राइवेट स्कूल संचालक टूट चुके हैं। शासन के तानाशाही रवैया से परेशान होकर यह निर्णय लिया। आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय द्वारा एसोसिएशन को सभी बिंदुओं पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके जाने के बाद कुछ नहीं हुआ।
यह शर्तें हैं
- कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यालय कोविड- नियम को ध्यान में रखते हुए खोल दिए जाएं। स्कूलों को मान्यता कक्षा पहली से 12वीं तक नवीनीकरण कर दिया जाए। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की मान्यता विगत 2 वर्षों में जिस प्रकार की गई है, उसी प्रकार वर्ष 2025 तक की मान्यता रिन्यू कर दी जाए। सभी विद्यालयों ने इसका आवेदन कर दिया है
- आरटीई का भुगतान विगत कई वर्षों से उलझा है। वर्ष 2019 -20 तक का भुगतान आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आश्वासन दिया गया था। अगस्त के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाएगा। अगस्त समाप्त हो गया, भुगतान नहीं हो पाया।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त स्कूलों की आर्थिक स्थिति खराब है। विद्यालयों को आर्थिक मदद दी जाए। कोरोना काल में विद्यालयों पर लगने वाला टैक्स व बिजली बिल माफ कर दिया जाए। जो ऋण विद्यालय संचालकों द्वारा लिया गया है, कोरोना काल के लिए उसे रोका जाए।
- शासकीय विद्यालयों में बिना टीसी प्रवेश दिए जा रहे हैं। क्षमता से अधिक प्रवेश हो गए हैं, इन विद्यालयों में शिक्षक आज भी नहीं है। बिना टीसी प्रवेश ना किया जाए।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |