educationEducational News

MP में 10 लाख को वैक्सीन: आज भोपाल में 200 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, कोवैक्सीन का दूसरा, सोमवार से शिक्षकों को वैक्सीन लगाने का अभियान भी शुरू Digital Education Portal

  • Today, The First And Second Doses Of Coveshield At 170 Centers In Bhopal, The Second Dose Of Covaccine, The Campaign To Vaccinate Teachers Also Started From Monday.

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 78 लाख 67 हजार

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। भोपाल में 200 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑनलाइन बुकिंग के बाद लगेगा। शाम 4 बजे के बाद डोज बचे, तो शहरी सेंटर पर ऑनसाइट भी वैक्सीन लगेगी। सोमवार से स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को वैक्सीन लगाने का अभियान भी शुरू होगा।

स्वास्थ्य विभाग के भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया, ग्रामीण और शहरी 200 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। यहां 55 हजार कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और 5000 कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगेगा। शहरी सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगेगी। इन सेंटर पर वैक्सीन बचने पर 4 बजे के बाद ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। दुबे ने बताया कि एसडीएम और नगर निगम भी वैक्सीनेशन सेंटर चलाएंगे। इन सेंटर पर ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी।

सोमवार से उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी। इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए। इसके तहत महाविद्यालय एवं आदर्श विद्यालयों का चयन कर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 78 लाख 67 हजार 459 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें 2 करोड़ 33 लाख 15 हजार 344 लोगों को पहला डोज और 45 लाख 52 हजार 115 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 44 लाख 03 हजार 971 नागरिकों को। 45-60 उम्र के 80 लाख 56 हजार 786 और 60 उम्र से ऊपर के 54 लाख 06 हजार 702 लोगों को वैक्सीन लगी है।

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Join whatsapp for latest update
Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Join telegram

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content