
एमपी एस्पायर पोर्टल पर टीचर लोगिन करने की प्रक्रिया डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपको स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है| कृपया इस प्रक्रिया को फॉलो करके स्कूल के कैरियर काउंसलर शिक्षक लॉगिन कर सकते हैं |

- Step 1: ब्राउज़र पर जाएं (Google, क्रोम) और टाइप करें mpaspire.com
- Step 2: टाइप करें स्कूल UDISE कोड के साथ t1 या t2
- (उदाहरण के लिए अगर स्कूल UDISE कोड : 23010804504 हैं तो एक टीचर का लॉगइन 23010804504t1 होगा)
- Step 3: पासवडर्ड (123456) टाइप करें
- प्रत्येक स्कू ल में 2 टीचर के लॉगइन बनाया गया हैं
- Teacher login IDs list is here
Note: प्रत्येक teacher एक ही लॉगइन id का उपयोग करें।
कृ पया अपने लॉगइन आईडी पर profile पर जाकर लॉग इन करने के बाद अपना नाम update करें|
एमपी एस्पायर पोर्टल पर स्कूल लोगिन करने की प्रक्रिया
- Step 1: ब्राउज़र पर जाएं (Google, क्रोम) और टाइप करें mpaspire.com
- Step 2: टाइप करें स्कूल UDISE कोड
- Step 3: पासवर्ड (123456) टाइप करें.
इनएक्टिव बच्चों की लिस्ट निकाल कर उन्हें प्रोफाइल अपडेट करने के लिए प्रेरित करें
एमपी एस्पायर पोर्टल से समस्त स्कूल प्राचार्य निष्क्रिय इनएक्टिव बच्चों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिस्ट डाउनलोड करके प्राचार्य महोदय अपने स्टाफ की सहयोग से समस्त इनएक्टिव बच्चों को प्रोफाइल अपडेट करने के लिए प्रेरित करें ताकि समस्त इन एक्टिव बच्चे एक्टिव मोड में आ सके।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश
A (Download details) पर क्लिक करने से ऐसे बच्चों की लिस्ट आयेगी जिन्होंने एक बार पोर्टल में लॉगिन कर लिया हैं। ऐसे बच्चों को एक्टिव स्टूडेंट माना जाता हैं।
B- (Download inactive students) पर क्लिक करने से ऐसे बच्चों की लिस्ट आयेगी जिन्होंने अभी तक पोर्टल में लॉगिन नहीं किया हैं। ऐसे बच्चों को इनएक्टिव स्टूडेंट माना जाता हैं।
स्कूल और शिक्षकों से उम्मीद हैं की सभी बच्चे लिस्ट B से लिस्ट A में आ जाये।

नवोदय विद्यालय में निकली टीचर और स्टाफ नर्स भर्ती जानिए पूरा विवरण(Opens in a new browser tab)
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal